Tej Pratap Yadav is the son of former chief ministers of Bihar Lalu Prasad Yadav and Rabri Devi. Know the details about age, family, education, ...
In 2017, Tej Pratap Yadav was involved in a controversy when his statement about skinning Prime Minister Narendra Modi went live. He held the post till July 2017. Tej Pratap Yadav
पटना न्यूज़: Tej Pratap Yadav News: तेजप्रताप और तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को चाचा कहकर संबोधित ...
Bihar Political Crisis: बिहार में फिर से महागठबंधन की सरकार बनने वाली है, इसी बीच राजद नेता ...
इधर नीतीश के इस रवैये को लेकर बीजेपी निशाना साधे हुए है. केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार 2020 का चुनाव नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जीते थे या नहीं ? जब नरेंद्र मोदी के नाम पर जीते थे तो आज बिहार के लोगों के समर्थन का अपमान किया है. ये क्या बात है? अगर आपको बीजेपी परेशान कर रही थी तो 2 साल से रूके हुए क्यों थे. गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का एलान कर दिया. राज्यपाल को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया. नीतीश कुमार ने 164 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा है. जिसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं. नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. इसी बीच आरजेडी (RJD) नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद शरद यादव ने कहा लोगों ने राज्य के चुनावों के दौरान उसी गठबंधन को वोट दिया जो अब बना है. पिछली सरकार (बीजेपी-जेडीयू सरकार) लोगों के जनादेश के अनुसार नहीं थी, अब राज्य की सरकार जनादेश के अनुसार होगी." Tej Pratap Yadav on Bihar Political Crisis: बिहार में फिर से महागठबंधन की सरकार बनने वाली है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव फिर से साथ आ गए हैं. इसी बीच राजद नेता तेजप्रताप यादव ने abp न्यूज़ से बातचीत में नई सरकार में अपनी भूमिका पर चर्चा की. उन्होंने अपनी भूमिका को लेकर कहा कि अभी पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. हम सबसे पहले नौजवानों को रोजगार देंगे और महागठबंधन की सरकार बिहार को आगे ले जाने के लिए है. जनता के लिए हम लोग अच्छे से काम करेंगे और बिहार को आगे ले जाने का काम करेंगे.
बिहार में अब नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे। जानकारी के मुताबिक ...
Tej Pratap Yadav ने कहा- सरकार बन गई है, अब सबको रोजगार मिलेगा. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. महागठबंधन की सरकार बनने पर तेज प्रताप यादव (Tej Pratap yadav ) ने कहा- सरकार बन गई है, अब सबको रोजगार मिलेगा. मैंने नो एंट्री का बोर्ड हटाया था, इस लिए नीतीश कुमार की एंट्री हो गई. ईडी और सीबीआई से हम नहीं डरते. |Updated: Aug 10, 2022, 12:11 AM IST.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD supremo Lalu Prasad) के पुत्र तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने ट्वीट ...
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार में उभरे इस राजनीतिक संकट के बीच आज बैठकों का दौर चला. सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की. सीएम ने बैठक में बीजेपी पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए उनसे गठबंधन तोड़ दिया. सीएम ने कहा कि बीजेपी ने साजिश रच कर जेडीयू को कमजोर करने की कोशिश की है. जदयू के सभी सांसदों और विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि सभी उनके साथ है. तेजप्रताप यादव ने नई सरकार में अपनी भूमिका को लेकर कहा कि अभी किसी पद को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई है. सरकार बनने के बाद हम सबसे पहले बिहार के लाखों नौजवानों को रोजगार देंगे और महागठबंधन की सरकार बिहार को आगे ले जाने के लिए है. जनता के लिए हम लोग अच्छे से काम करेंगे और बिहार को आगे ले जाने का काम करेंगे. इसके अलावा पिछली सरकार में गठबंधन तोड़ने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमने काम के नाम पर गठबंधन तोड़ा था. इस बार भी हम बिहार को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हम साथ आए हैं, तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने नीतीश कुमार का अपमान किया है. बता दें कि नीतीश कुमार कल बुधवार की शाम दो बजे राजभवन में नीतीश कुमार 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें कि नीतीश कुमार बिहार में 22 वर्षों से बतौर मुख्यमंत्री है. इससे पहले उन्होंने 7 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इस बार यह आठवां अवसर होगा जब नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार की कमान संभालेंगे.
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने चार महीना पहले अप्रैल में ही ...
Bihar Politics: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अब एकबार फिर सबकी नजरें तेज प्रताप यादव पर ...
तेजप्रताप यादव ने आगे की तैयारी को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने हैं तो पहले काम का श्रीगणेश वहीं करेंगे और उसके बाद हम लोग भी अपने-अपने काम में लग जाएंगे. एनडीए में टूट की वजह उन्होंने भाजपा को बताया और कहा कि भाजपा ने गठबंधन में रहकर नीतीश कुमार का कई बार अपमान किया. लेकिन अब महागठबंधन में सरकार मजबूती से चलेगी और सभी मिलकर आगे काम करेंगे. एक सवाल का जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैनें साल भर पहले इफ्तार पार्टी में ही बता दिया था कि 'खेल होगा' और अब कल खेल हो ही गया. तेजप्रताप से जब पूछा गया कि ये खेल की तैयारी कब से चल रही थी तो उन्होंने कहा कि काफी समय से ये तैयारी चल रही थी. लेकिन अब काम करना है. उन्होंने कहा कि लोगों की उम्मीदें कोई चुनौती नहीं है. नीतीश कुमार से समझौता काम करने के लिए किया गया है. तेज प्रताप यादव नीतीश-तेजस्वी सरकार में मंत्री एकबार फिर बनाये जाएंगे या नहीं. इसपर उन्होंने खुद प्रतिक्रिया दी. एक न्यूज चैनल पर बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि मंत्रीमंडल का फैसला होगा और उसमें अगर जिम्मेदारी दी जाएगी तो उसे निभाएंगे. तेजप्रताप ने कहा कि अभी उन्हें मंत्रीमंडल में जगह मिलने जैसी कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री बनने की कोई ख्वाहिश नहीं है. मेरी इच्छा जनता का सेवा करने की है. वैसे जिम्मेदारी भी मिल जाएगी.
वह नवंबर 2015 से जुलाई 2017 तक नीतीश कुमार की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे. दिसंबर 2015 में, ...
बिहार की सत्ता में आते ही तेजस्वी यादव ने एक बार फिर रोजगार का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर बिहार में बंपर रोजगार दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आज बिहार के हर चेहरे पर खुशी है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि क्षेत्रीय दलों की राजनीति को खत्म करने की साजिश थी. वहीं, बिहार में 8वीं बार सीएम पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को भी चुनौती दे डाली है. शपथ लेने के फौरन बाद उन्होंने कहा है कि 2014 का चुनाव वो जीत गए, लेकिन 2024 के लिए उन्हें नहीं सोचना चाहिए. लगे हाथ नीतीश ने ये भी एलान कर दिया कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्ष पूरी तरह मन से एकजुट होगा. बिहार में नई सरकार बन गई. 24 घंटे के भीतर नीतीश बाबू बीजेपी का दामन छोड़कर आरजेडी के साथ आ गए. शपथ ग्रहण में कई रंग देखने को मिले. इसमें जोश और उत्साह था तो सम्मान का भाव भी था. लालू यादव की मौजूदगी नहीं होने से कमी तो खली लेकिन उनका पूरा परिवार छाया रहा. बिहार में नई सरकार बन गई. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली. वहीं दूसरी ओर बीजेपी आज विश्वासघात दिवस मना रही है. पार्टी के नेता पटना में बीजेपी के दफ्तर में धरने पर बैठे हैं. देखें बिहार की धरती चाणक्य काल से ही राजनीति की प्रयोगशाला रही है. चाणक्य ने इसी धरती से एक साधारण बच्चे को मगध साम्राज्य का सम्राठ बना दिया था. बिहार के डीएनए में राजनीति है. यही वजह है कि बिहार तरह-तरह के राजनीतिक प्रयोग का गवाह बना है. ठीक वैसे ही अब नीतीश कुमार ने एक बड़ा सियासी प्रयोग किया है, बीजेपी को गच्चा देकर RJD के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई है और इस तरह से 8वीं बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. जानकार यही कह रहे हैं कि नीतीश कुमार ने NDA का साथ छोड़कर एक तीर से दो निशाने लगाए हैं. पहला अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए कमंडल की राजनीति पर मंडल की राजनीति को हावी करना. दूसरा 2024 के लिए मोदी के खिलाफ विपक्ष के लिए खुद को एक चेहरे के रूप में प्रस्तुत करना. हालांकि ये दांव कितना सटीक बैठेगा, ये 2024 का चुनाव ही बताएगा. इस पर देखें दंगल. बिहार में खुला खेल 'नीतीश'वादी है. नीतीश बाबू ने लगातार आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस बार उन्होंने आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाई और तेजस्वी को डिप्टी सीएम बनाया. सियासी चाचा भतीजे ने एक बार फिर सरकार बना ली. शपथ ग्रहण के बाद भतीजे ने चाचा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. गले लगने में भी देर नहीं लगाई. नीतीश बाबू ने लालू की पार्टी की मदद से आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली लिहाजा बड़ों दावों का दस्तूर भी निभाया और चंद घंटों में विरोधी बनी बीजेपी का साथ छोड़ने की वजह भी बताई. शपथ लेते ही उन्होंने 2024 के लिए ताल ठोंक दिया. आज हम नीतीश कुमार के सियासी खेल पर हल्लाबोल करेंगे. Bihar Politics: नीतीश कुमार ने आज 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके साथ तेजस्वी यादव ने अपने राजनीतिक करियर में दूसरी बार डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली है. तेजस्वी का कद, नीतीश कुमार से बड़ा नजर आता है और नीतीश कुमार जानते हैं. बिहार में राजनीतिक माहौल बदल रहा है. नीतीश कुमार को मालूम है, कि जिस RJD के साथ उन्होंने गठबंधन किया है, उसके साथ वो 2017 में गठबंधन तोड़ भी चुके है. यकीनन तेजस्वी यादव को ये बात याद होगी कि उस वक्त वो डिप्टी सीएम ही थे. अब उनको RJD के साथ लंबा वक्त बिताकर मुख्यमंत्री बने रहता है. इसलिए तेजस्वी यादव के बढ़ते कद को उन्हें स्वीकार करना होगा. नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन छोड़ फिर एक बार महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बना ली है. इस पूरी कवायद में जिस एक व्यक्ति की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है कभी बिहार बीजेपी का चेहरा रहे-सुशील कुमार मोदी की. साल 2017 में वो सुशील कुमार मोदी ही थे, जिन्होंने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मोर्चा बंदी की, महागठबंधन को धराशायी किया था, नीतीश को खींचकर एनडीए में लाए और बीजेपी को राज्य की सत्ता में कायम किया... Sudhir Chaudhary Show: नीतीश कुमार ने आज 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर उनके साथ तेजस्वी यादव मौजूद थे। तेजस्वी ने अपने राजनीतिक करियर में दूसरी बार डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण में तेजस्वी यादव मंच पर आते हैं, शपथ लेते हैं, उसके बाद वो नीतीश कुमार के में बैठने से पहले उनके पैर छूते हैं. पिछले 3 विधानसभा चुनावों में JDU लगातार कमजोर हुई हैं. शायद इसीलिए नीतीश कुमार ने बीजेपी गठबंधन वाली सरकार को डेढ़ साल तक खींचा. ताकि समय आने पर वो महागठबंधन वाले साथियों की नाव सवार होकर, फिर से मुख्यमंत्री बन सकें. देखें सुधीर चौधरी के साथ ब्लैक एंड व्हाइट. जदयू के नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही राजद नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने दूसरी बार डिप्टी सीएम बने. राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में दोनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. Bihar Politics: बिहार में आज 'महागठबंधन' सरकार की शुरुआत हो गई. नीतीश कुमार ने 17 सालों में 8वीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर, जबकि तेजश्वी यादव ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली. आजतक ने सर्वे कर जाना कि इस महागठबंधन से जेडीयू और आरजेडी में से किसे नुकसान होगा और किसे फायदा. साथ ही बिहार के जनता किसे बेहतर सीएम मानती है. और क्या नीतीश कुमार दिल्ली की कुर्सी पाएंगे इस पर भी जनता की राय जानी. देखें अंजना ओम कश्यप के साथ स्पेशल रिपोर्ट. बिहार में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन हो गया है. हालांकि, ये ऐसा परिवर्तन है जिसमें मुख्यमंत्री का चेहरा वही नीतीश कुमार हैं, लेकिन बाकी किरदार बदल गए हैं. नीतीश कुमार ने बीजेपी को झटका देते हुए गठबंधन तोड़ लिया है और अब लालू यादव की पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर नई सरकार बना ली है. लेकिन सवाल ये है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी का साथ देने वाले नीतीश कुमार ने अचानक इतना बड़ा फैसला क्यों ले लिया? बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई. राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी शपथ ली. नीतीश कुमार ने मंगलवार को बीजेपी से नाता तोड़ने का ऐलान किया था. बिहार की महागठबंधन सरकार में विभागों को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है. गृह मंत्रालय नीतीश कुमार अपने पास ही रखेंगे. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद इंडिया टुडे ग्रुप और सी वोटर के सर्वे में 43 फीसदी लोगों ने तेजस्वी यादव को बेहतर सीएम माना है, 24 फीसदी के साथ नीतीश नंबर 2 पर हैं जबकि बीजेपी नेता 19 फीसदी लोगों की पसंद हैं. अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो NDA को 14 सीट मिलेंगे,जबकि महागठबंधन के 26 सीट आने की संभावना है. बिहार में आज लोकसभा चुनाव होने पर NDA को 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि महागठबंधन के खाते में 46 फीसदी मत जा सकते हैं. इंडिया टुडे ग्रुप और सी वोटर के सर्वे में बिहार के 44 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को बतौर पीएम अपना पसंदीदा उम्मीदवार माना, नीतीश कुमार को 22 फीसदी और राहुल गांधी को सिर्फ 18 प्रतिशत ने अपनी पसंद माना. देखें नॉनस्टॉप 100.
पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Politics: तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के शपथ लेने के साथ ही राजद में जश्न ...
Leaders close to Tejashwi Yadav are concerned that keeping Tej Pratap disciplined and working in tandem with the government would be a big challenge for the ...
Tejashwi Yadav is now the tallest RJD leader in Bihar, and he wants his innings to be a long one this time. An RJD leader very close to Tejashwi said that he is moving mountains to improve the RJD's image. When asked, Tej Pratap only said that his aim is to serve the public and ensure the development of Bihar. Evidently, the discussion on which responsibility should be handed over to the elder brother is ongoing. However, a senior RJD leader said that Tejashwi Yadav understands the importance of the health ministry in a poor state like Bihar and therefore, would want it handled by a more experienced leader from RJD. The fallout of Acute Encephalitis Syndrome (AES) was another issue continuously raised by Tejashwi. Now in government, Tejashwi wants that this responsibility goes to a person who has a better understanding of the health situation in Bihar and can deliver on the expectations of the people. Mangal Pandey had remained a constant target of Tejashwi Yadav after the death of people suffering from COVID-19 during the pandemic. Thus, he wants an experienced and responsible leader to hold charge of the health ministry. Tejashwi is keen that the Mahagathbandhan government presents an efficient and clean image of itself. In the previous NDA government, the BJP had control of the health ministry, and it is almost certain that it would now come under RJD's charge. Deputy Chief Minister and Rashtriya Janata Dal's (RJD) top leader, Tejashwi Yadav doesn't want to repeat a mistake the Mahagathbandhan government made earlier in 2015. - Tejashwi Yadav is now the tallest RJD leader in Bihar, and he wants his innings to be a long one this time.
बिहार की राजनीति इस वक्त पूरे देश के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है · नीतीश कुमार ने अब ...
For the uninitiated, today is Muharram when Muslims mourn the martyrdom of Prophet Muhammad's grandson Hazrat Imam Hussain in the Battle of Karbala, ...
Bihar continues to witness deaths owing to the consumption of spurious liquor. However, he denied being the Opposition's PM candidate He also placed great importance on equality and brotherhood.
Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury also wished Happy Islamic Year on Muharram. | OpIndia News.
As per legends, about 1,400 years ago on this day, Hazrat Imam Hussain, the grandson of Prophet Muhammad, died while fighting a war in defence of Islam. Therefore, in his memory, Ashura is observed as a day of mourning by the Muslim community. Soon after sharing the tweet, social media users slammed Chowdhury for wishing on essentially what is known as the festival of mourning. Patna, Bihar: RJD leader Tej Pratap Yadav says, “Desh bhar mein sabhi Musalman bhaiyon ko hum Muharram ki badhai dete hain” (I extend my wishes to all our Muslim brothers on Muharram). pic.twitter.com/fNIcp5BCqS August 9, 2022