'Laal Singh Chaddha' marks the third collaboration between Aamir and Kareena after Rajkumar Hirani-directorial '3 Idiots' and Reema Kagti's 'Talaash: The ...
The *advance bookings* of— taran adarsh (@taran_adarsh) #LaalSinghChaddhaand #RakshaBandhanare way BELOW EXPECTATIONS... Both dependent on [i] spot bookings / walk-in audience and [ii] word of mouth to put up strong totals on Day 1 [Thu]. pic.twitter.com/EA9RPbZ9eh August 10, 2022 So i request to each and everyone to boycott “Lal Singh chadha” #BoycottbollywoodCompletely #LalSinghChaddha #AamirKhan pic.twitter.com/8FapNfQFXz August 10, 2022 Also, I feel sad that some of the people who are saying this, in their heart, they believe that I am someone who doesn’t like India. In their hearts, they believe, but it is untrue. It is rather unfortunate that some people feel that way. pic.twitter.com/bGkDEU6A2H August 10, 2022 pic.twitter.com/quQVGkUQlV August 10, 2022 Let's get the facts right... Talking of low advance bookings, film critic and trade analyst Taran Adarsh tweeted, “STOP painting a rosy picture… Some users also shared screenshots to illustrate that the advance booking for the film is dismally low. #BoycottLalSinghChaddha pic.twitter.com/JhVfw8ZXMV August 1, 2022 #amirkhan pic.twitter.com/1RlynTFoB0 August 11, 2022 You never know what you’re gonna get.”
Laal Singh Chaddha आमिर खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म लाल सिंह चड्डा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो ...
Laal Singh Chaddha box office: Aamir Khan's film, which is an official Hindi remake of Tom Hanks' Forrest Gump, collected around ₹10-11 crore on its first ...
According to PTI, members of the Sanatan Rakshak Sena raised slogans against the movie and held a protest in front of IP Vijaya Mall in Bhelupur, Varanasi. Called Mr Perfectionist for a reason, Aamir gives his 100% and delivers the best he could to the character written for him. Directed by Advait Chandan, Laal Singh Chaddha is written by Atul Kulkarni and stars Kareena Kapoor as the lead opposite Aamir's titular character.
From being "inspired" and making unauthorised remakes to spending a decade to secure rights to remake a Hollywood classic like Forrest Gump, Bollywood is ...
- Hit, flop, or boycotted, Aamir Khan's Laal Singh Chaddha is a milestone - Hit, flop, or boycotted, Aamir Khan's Laal Singh Chaddha is a milestone Even during these difficult times arising out of Covid-19, we continue to remain committed to keeping you informed and updated with credible news, authoritative views and incisive commentary on topical issues of relevance.
Aamir Khan starrer Laal Singh Chaddha has tanked at the box office with its opening day collection being abysmal. | OpIndia News.
YouTuber and film enthusiast Dewansh Singh Rajput published a video review of the film on his YouTube channel in which he made some worrisome allegations against the film. According to Bollywood pundits, an Aamir Khan movie should have ideally had an opening of Rs 30 crores. Earlier, when PR agencies were doing on overdrive trying to show an uptick in advance booking, Taran Adarsh had tweeted sounding a warning that people should not believe the hype that has been created. The movie is said to be doing better in Delhi and Punjab but has failed miserably in the rest of the country. The movie’s opening and just how badly it did is evidenced by the fact that the opening was worse than the Kabir Khan directorial, 83, and the Farhad Samji film, Bachchhan Paandey. On the other hand, the movie did not even come close to opening days for movies that have been mega hits this year. It is reported to be the lowest opening that an Aamir Khan movie has seen in the past 13 years.
Monty Panesar Tweet: 'लाल सिंह चड्ढा' पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने कहा कि यह ...
गौरतलब है कि साल 1994 में हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' आई थी, लाल सिंह चड्ढा उसी फिल्म का रीमेक है. दरअसल, इस फिल्म में एक कम आईक्यू वाला शख्स अमेरिकी सेना में भर्ती होता है. मोंटी पनेसर के मुताबिक, हॉलीवुड फिल्म का मतलब बनता है क्योंकि वियतनाम वॉर के लिए जरूरत पूरी करने के लिए अमेरिकी सेना लो आईक्यू वाले शख्स को सेना में शामिल कर रही थी, लेकिन बॉलीवुड में इस फिल्म का कोई मतलब नहीं है. यह फिल्म सिखों और भारतीय सेना का अपमान करती है. दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर का मानना है कि यह फिल्म भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती है. अब उन्होंने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यह फिल्म सिखों और भारतीय सेना का अपमान करती है. इसके अलावा पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने #BoycottLalSinghChadda का इस्तेमाल भी किया है. गौरतलब है कि मोंटी पनेसर भारतीय मूल के हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट और 26 वनडे इंटरनेशनल मैच में क्रमशः 167 और 24 विकेट अपने नाम किया है. Monty Panesar: आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज के बाद लगातार खबरों में बनी है. दरअसल, यह फिल्म ट्रेलर आने के बाद से ही लगातार विवादों में रही है. यही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म के बॉयकॉट करने की बात ट्रेंड कर रही है. अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' देखने के बाद आग बबूला हो गए.
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज हो गई है, लेकिन फिल्म ने उम्मीद से कम कलेक्शन ...
'लाल सिंह चड्ढा' की हालत साल 2022 की टॉप फिल्मों की लिस्ट में भी खराब दिखी है। साल 2022 के सात महीने बीत चुके हैं और इन सात महीनों में इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, जिसमें 'केजीएफ 2', 'आरआरआर', 'भूल भुलैया 2', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों की कमाई और ओपनिंग डे कलेक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया था। अकेली 'केजीएफ चैप्टर 2' ने अपने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग करके बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था। लेकिन 'लाल सिंह चड्ढा' 'केजीएफ 2' की कमाई को दूर-दूर तक नहीं छू पाई है। इतना ही नहीं, आमिर खान की फिल्म साल 2022 की टॉप पांच फिल्मों की लिस्ट में भी जगह बनाने में नाकामयाब रही है। आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का जब टीजर रिलीज हुआ था, तब से ही इस फिल्म को बायकॉट किया जा रहा है। कई लोग अभिनेता के पुराने बयान से नाराज थे, तो कुछ लोगों को आमिर की एक्टिंग फिल्म में खास पसंद नहीं आई। हालांकि, अभिनेता के फैंस ने सोशल मीडिया पर 'लाल सिंह चड्ढा' को सपोर्ट किया, लेकिन इसका फायदा होता हुआ नहीं दिखा। उम्मीद थी कि यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करेगी। हालांकि, इस फिल्म ने महज 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो काफी कम है। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौट चुके हैं। उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रक्षाबंधन के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। दावा था कि फिल्म आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी क्योंकि आमिर लंबे इंतजार के बाद अपनी फिल्म के साथ लौटे हैं और उसमें भी वह करीना कपूर के साथ दिखाई दिए हैं। लेकिन अभिनेता की यह फिल्म पहले दिन ही दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। फिल्म की कमाई उम्मीद से काफी कम रही। इतना ही नहीं, साल 2022 में अब तक रिलीज हुई बड़ी फिल्मों की लिस्ट में भी 'लाल सिंह चड्ढा' का हाल बुरा दिख रहा है।
Boycott Laal Singh Chaddha: लाल सिंह चड्ढा अंग्रेजी फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है.
आमिर खान ने सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म के बायकॉट को लेकर चलाई जा रही मुहिम को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने इस मुहिम का जवाब देते हुए कहा था कि अगर कोई फिल्म नहीं देखना चाहता, तो वह उसे मजबूर नहीं कर सकते. लेकिन उनकी वजह से अगर किसी की भावना आहत हुई है, तो वह माफी मांगते हैं. दिल्ली के द्वारका इलाके में एक मॉल में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की स्क्रीनिंग के दौरान कथित हिंदू संगठन के लोगों ने आमिर खान और उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का जमकर विरोध किया. हालांकि मॉल में 15 अगस्त की सुरक्षा की तैयारी परखने के लिए मॉक ड्रिल होनी थी इसलिए मॉल में पहले से मौजूद भारी पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने तुरंत प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. सिख तालमेल कमेटी के अहुदेदार हरपाल सिंह चड्डा ने कहा कि शिवसेना ने पीके फिल्म में आमिर खान ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया लेकिन इस फिल्म को आए हुए कई साल बीत चुके हैं. उन्होंने पूछा कि उस समय क्या कर रहे थे? आज आमिर खान सिख रूप में आ गए हैं और जब लाल सिंह चड्ढा फिल्म लेकर आ गए हैं तो उनका विरोध कर रहे हैं. डीसीपी नरेश डोगरा ने कहा कि शिवसैनिक फिल्म का नहीं आमिर खान विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ बोला है. डीसीपी ने बताया कि शिवसैनिकों ने उन्हें एक मांग पत्र दिया है. उनकी शिकायत के आधार पर जांच करने के बाद कार्रवाई करेंगे. शिव सेना नेता इशांत शर्मा ने कहा कि अमीर खान एक हिन्दू विरोधी हैं. वह हमेशा हिन्दुओं के खिलाफ षड्यंत्र रचते रहते हैं. पीके फिल्म में हिन्दू धर्मं का अपमान किया. उन्होंने कहा,'हमारा विरोध लाल सिंह चड्डा का नहीं, हमारा विरोध अमीर खान से है. उन्होंने कहा,'पंजाब में अगर कोई ऐसी फिल्म आती है, जो हिन्दू-सिख भाईचारे खत्म कर करेगी तो हम उसका विरोध करेंगे. ऐसे में अगर कोई नुकसान होता है तो प्रशासन उसका जिम्मेदार होगा. Boycott Laal Singh Chaddha: जालंधर के एमबीडी मॉल के बाहर आमिर खान की नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा के विरोध में गुरुवार को शिव सेना हिंद और सिख तालमेल कमिटी के सदस्य आमने-सामने आ गए. शिव सेना ने आमिर खान को हिंदू विरोधी बताते हुए उनकी फिल्म का बायकॉट किया.
Monty Panesar, Laal Singh Chaddha: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म को ...
बता दें लाल सिंह चड्ढा 1994 मे रिलीज हुई सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिन्दी रिमेक है। इस फिल्म को 6 अकादमी अवॉर्ड मिले थे। फिल्म में वियतनाम वॉर और कई ऐसी घटनाओं का जिक्र किया गया था जो 1970 से 1980 के बीच अमेरिका में घटी थीं। इसी कड़ी में लाल सिंह चड्ढा में देश में लगी इमरजेंसी, ऑपरेशन ब्लू स्टार, देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या, 84 के सिख दंगे, 1983 का वर्ल्ड कप सबकी थोड़ी-थोड़ी कहानी है। इसके अलावा पनेशर ने एक और ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने आमिर खान और करीना कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आमिर खान लाल सिंह चड्ढा में एक मूर्ख की भूमिका निभा रहे हैं, फॉरेस्ट गंप भी एक मूर्ख ही था। यह अपमान जनक है।' वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने फिल्म की तारीफ की। आकाश ने इस फिल्म को बहुत बेहतरीन बताया है। पनेसर ने इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक दो ट्वीट किए हैं। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, 'फॉरेस्ट गंप अमेरिकी सेना में फिट बैठती है, क्योंकि वियतनाम वॉर के लिए अमेरिका उस वक्त लो आईक्यू वाले व्यक्ति को तलाश रहा था। लेकिन लाल सिंह चड्ढा पूरी तरह से भारतीय सेना और सिख समाज का अपमान करने वाली फिल्म है। शर्मनाक।" इसके बाद पनेशर ने नीच हैसटैग 'बायकॉट लाल सिंह चड्ढा' भी लिखा है।
Laal Singh Chaddha movie review: It's not just the pace of the film which is the trouble. It is also, centrally and crucially, Sardar Laal Singh Chaddha ...
It’s only when Laal Singh Chaddha leaves the dull shackles of his mannerisms, and hits the road, passing by some of the most spectacular sights that India possesses– the intense blue Ladakh lake, the shimmering Himalayan night, a scenic Southern coastline– that he starts to grow on me. And Kareena Kapoor Khan, as Rupa, the love of Laal’s life, desperate to put her painful past behind, infuses real feeling into her part. When we first come upon Laal Singh Chaddha, he is in a train, holding on to a box of gol-gappa, or pani-puri, and a backpack full of memories. It is also, centrally and crucially, Sardar Laal Singh Chaddha himself. But it is the train which gathers speed, not Laal’s meandering tale, which only kicks in towards the last half hour. Soon, though, Laal succeeds in drawing in the disinterested woman across him, and then the entire compartment.
Laal Singh Chaddha box office collection day 1: Aamir Khan's big-budget Forrest Gump remake edged out Akshay Kumar's Raksha Bandhan on opening day, ...
Both the films also faced a section of social media’s boycott calls, which both Aamir and Akshay have addressed. Laal Singh Chaddha, according to BOI, is performing similarly to December’s large-scale sports drama 83, which made around Rs 14 crore, but underperformed at the box office because of a new wave of the pandemic. Raksha Bandhan was one of the many Akshay Kumar projects that were completed over the pandemic with breakneck speed. Box Office India says that Laal Singh Chaddha made Rs 10.75 crore on its opening day, which was described in the report as ‘shocking’. Bollywood Hungama said this will be the lowest opening for Aamir Khan in the past 13 years. It was a poor opening day at the box office for Aamir Khan’s Laal Singh Chaddha, the epic remake of Hollywood hit Forrest Gump that released on Thursday amid calls for a boycott. The final box office numbers are awaited.
On Friday (August 12), the 'Deshdrohi' actor uploaded a 13-minute long review of the Aamir Khan starrer on Youtube. At the time of writing, the video has been ...
The movie has opened to empty theatres even on a long weekend and Aamir’s acting is receiving flaks too. In his review, KRK has accused Aamir Khan of unnecessarily dragging the movie like chewing gum. It looks as if Aamir tried to accommodate every event that took place in India in one movie,” KRK concluded.