Laal Singh Chaddha box office: Aamir Khan's film, which is an official Hindi remake of Tom Hanks' Forrest Gump, collected around ₹10-11 crore on its first ...
According to PTI, members of the Sanatan Rakshak Sena raised slogans against the movie and held a protest in front of IP Vijaya Mall in Bhelupur, Varanasi. Called Mr Perfectionist for a reason, Aamir gives his 100% and delivers the best he could to the character written for him. Directed by Advait Chandan, Laal Singh Chaddha is written by Atul Kulkarni and stars Kareena Kapoor as the lead opposite Aamir's titular character.
Aamir Khan starrer Laal Singh Chaddha has tanked at the box office with its opening day collection being abysmal. | OpIndia News.
YouTuber and film enthusiast Dewansh Singh Rajput published a video review of the film on his YouTube channel in which he made some worrisome allegations against the film. According to Bollywood pundits, an Aamir Khan movie should have ideally had an opening of Rs 30 crores. Earlier, when PR agencies were doing on overdrive trying to show an uptick in advance booking, Taran Adarsh had tweeted sounding a warning that people should not believe the hype that has been created. The movie is said to be doing better in Delhi and Punjab but has failed miserably in the rest of the country. The movie’s opening and just how badly it did is evidenced by the fact that the opening was worse than the Kabir Khan directorial, 83, and the Farhad Samji film, Bachchhan Paandey. On the other hand, the movie did not even come close to opening days for movies that have been mega hits this year. It is reported to be the lowest opening that an Aamir Khan movie has seen in the past 13 years.
Laal Singh Chaddha box office collection day 1: Aamir Khan's big-budget Forrest Gump remake edged out Akshay Kumar's Raksha Bandhan on opening day, ...
Both the films also faced a section of social media’s boycott calls, which both Aamir and Akshay have addressed. Laal Singh Chaddha, according to BOI, is performing similarly to December’s large-scale sports drama 83, which made around Rs 14 crore, but underperformed at the box office because of a new wave of the pandemic. Raksha Bandhan was one of the many Akshay Kumar projects that were completed over the pandemic with breakneck speed. Box Office India says that Laal Singh Chaddha made Rs 10.75 crore on its opening day, which was described in the report as ‘shocking’. Bollywood Hungama said this will be the lowest opening for Aamir Khan in the past 13 years. It was a poor opening day at the box office for Aamir Khan’s Laal Singh Chaddha, the epic remake of Hollywood hit Forrest Gump that released on Thursday amid calls for a boycott. The final box office numbers are awaited.
The official collections of Laal Singh Chaddha and Raksha Bandhan are yet to be shared by the makers but early estimates are out, which are not up to the ...
However, Laal Singh Chaddha and Raksha Bandhan will face a solid screen crunch after the release of Vijay Deverakonda's pan-India biggie Liger, which is making a huge noise across the country. After a long wait and anticipation, Aamir Khan's Laal Singh Chaddha and Akshay Kumar's Raksha Bandhan released yesterday at the box office. However, the Aamir Khan starrer still has an edge over Raksha Bandhan as LSC marks the comeback of the megastar on the silver after nearly four years.
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज हो गई है, लेकिन फिल्म ने उम्मीद से कम कलेक्शन ...
'लाल सिंह चड्ढा' की हालत साल 2022 की टॉप फिल्मों की लिस्ट में भी खराब दिखी है। साल 2022 के सात महीने बीत चुके हैं और इन सात महीनों में इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, जिसमें 'केजीएफ 2', 'आरआरआर', 'भूल भुलैया 2', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों की कमाई और ओपनिंग डे कलेक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया था। अकेली 'केजीएफ चैप्टर 2' ने अपने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग करके बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था। लेकिन 'लाल सिंह चड्ढा' 'केजीएफ 2' की कमाई को दूर-दूर तक नहीं छू पाई है। इतना ही नहीं, आमिर खान की फिल्म साल 2022 की टॉप पांच फिल्मों की लिस्ट में भी जगह बनाने में नाकामयाब रही है। आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का जब टीजर रिलीज हुआ था, तब से ही इस फिल्म को बायकॉट किया जा रहा है। कई लोग अभिनेता के पुराने बयान से नाराज थे, तो कुछ लोगों को आमिर की एक्टिंग फिल्म में खास पसंद नहीं आई। हालांकि, अभिनेता के फैंस ने सोशल मीडिया पर 'लाल सिंह चड्ढा' को सपोर्ट किया, लेकिन इसका फायदा होता हुआ नहीं दिखा। उम्मीद थी कि यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करेगी। हालांकि, इस फिल्म ने महज 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो काफी कम है। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौट चुके हैं। उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रक्षाबंधन के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। दावा था कि फिल्म आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी क्योंकि आमिर लंबे इंतजार के बाद अपनी फिल्म के साथ लौटे हैं और उसमें भी वह करीना कपूर के साथ दिखाई दिए हैं। लेकिन अभिनेता की यह फिल्म पहले दिन ही दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। फिल्म की कमाई उम्मीद से काफी कम रही। इतना ही नहीं, साल 2022 में अब तक रिलीज हुई बड़ी फिल्मों की लिस्ट में भी 'लाल सिंह चड्ढा' का हाल बुरा दिख रहा है।
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' दोनों ही फिल्में ओपनिंग डे ...
If the first day box office collection of Aamir Khan's 'Laal Singh Chaddha' is any indication, this film is going to be another big dud to come out of the ...
The film, which is a remake of the 1994 Hollywood classic 'Forrest Gump' grossed only Rs 12 crore on the first day. And even a film starring Aamir, who is a shrewd promoter of his films, has failed to break the trend. This is not Aamir's best performance and don't expect it to impact you the way some of his previous films have." It appears Aamir Khan's 'Laal Singh Chaddha' is going to be another big dud to come out of the Hindi film industry in recent times. The consensus among Indian moviegoers is mostly that it has failed to recreate the magic of the original. The dull start has added to the woes of an ailing industry...
इसी के साथ खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भी आनंद एल राय (Aanand L Rai) निर्देशित ...
आमिर की लाल सिंह चड्ढा का बॉक्स ऑफिस (Laal Singh Chaddha Box Office Collection) पर मुकाबला अक्षय कुमार की रक्षा बंधन से होना था. अक्षय की फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) को फिल्म क्रिटिक्स से अच्छे रिमार्क्स मिल रहे हैं. लेकिन इसे भी पहले दिन दर्शकों का भरपूर प्यार नहीं मिला. सुमित कडेल ने बताया कि फिल्म (Raksha Bandhan Box Office Collection) ने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. Laal Singh Chaddha Box Office Collection: रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस के आस-पास पड़ने से इस बार लोगों को लॉन्ग वीकेंड मिलने वाला है, जिसमें लोगों ने पहले से ही काफी सारे प्लान्स बना लिए हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस के लिए यह वीकेंड और भी खास है. क्योंकि करीब चार साल बाद सिनेमाघरों में आमिर खान (Aamir Khan) की कोई फिल्म रिलीज हुई. आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) जिसका इंतजार दर्शकों को काफी लंबे समय से था आखिरकार सिनेमाघरों में आ ही गई. इसी के साथ खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भी आनंद एल राय (Aanand L Rai) निर्देशित फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. आइए देखते हैं रिलीज के पहले दिन किसने बाजी मारी और कौन सिनेमाघरों में दर्शकों को तरसी? आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha Box Office Collection) की ओपनिंग उम्मीद से काफी स्लो रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म से इससे बेहतर की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि सुमित का मानना है कि इसकी एक बड़ी वजह फिल्म को लेकर बॉयकॉट की मांग रही है. एक बड़ा वर्ग लंबे समय से फिल्म के बॉयकॉट की मांग कर रहा है.
Laal Singh Chaddha Box Office: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) अपनी ओपनिंग पर ...
लाल सिंह चड्ढा एक ऐसे मौके पर रिलीज की गई है जब रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ हैं. ऐसे में दर्शक छुट्टियों के दिन अपने मनोरंजन के लिए इस फिल्म को अपनी पहली पसंद बना सकते हैं. अब यह देखना होगा कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा वीकेंड पर कमाल दिखा पाती है या नहीं. फिल्म को लेकर ऐसा अनुमान लगाया गया था कि यह बुरी से बुरी स्थिति में भी 15 करोड़ अपनी ओपनिंग पर कमा सकेगी. हालांकि, गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म के सामने एक लंबा वीकेंड भी है. शनिवार और रविवार को छोड़ दें तो आमिर खान की फिल्म का कलेक्शन शुक्रवार को भी कुछ इसी तरह का रह सकता है. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के एडवांस बुकिंग को लेकर ट्रेड एनालिस्ट पहले से ही भविष्यवाणी कर चुके थे कि यह फिल्म अपनी ओपनिंग पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाएगी. 3500 स्क्रीन पर रिलीज की गई लाल सिंह चड्ढा ने अपने पहले दिन 11 से 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.