बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने आखिरकार चार साल के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है।
Laal Singh Chaddha box office collection day 2: Aamir Khan's film slipped by 40% on day two of release. It has now made around Rs 19 crore in India.
BOI said that the film is a non-starter in mass markets, and will need to show massive growth over the Independence Day weekend to survive. Laal Singh Chaddha, a remake of the Hollywood hit Forrest Gump, came in well below expectations, especially considering Aamir’s star-power, the film’s long production, and hefty budget. Aamir Khan’s Laal Singh Chaddha had a steep (but expected) fall on day two of release.
Laal Singh Chaddha box office: Aamir Khan's film registered a fall of almost 40 percent on Friday after opening on Raksha Bandhan at ₹12 crore.
The film had recorded the third best opening for a Bollywood film this year with day one collections of ₹12 crore. The film collected around ₹7 crore on Friday. The two-day-total of the film would stand at around ₹19 crore at domestic box office. Sharing the collections on Twitter, film trade analyst Taran Adarsh had written, “#LaalSinghChaddha is shockingly low on Day 1... The dull start has added to the woes of an ailing industry... Laal Singh Chaddha, starring Aamir Khan as the titular character in the official remake of Tom Hanks-starrer Forrest Gump, fell remarkably on day two of its release in theatres. Also read: Aamir Khan faces complaint for ‘disrespecting Indian Army’ and 'hurting religious sentiments' with Laal Singh Chaddha
Laal Singh Chaddha is directed by Secret Superstar alumnus Advait Chandan..Raksha Bandhan is directed by Tanu Weds Manu alumnus Aanand L. Rai.
Few people would have imagined that Laal Singh Chaddha and Raksha Bandhan would end up with comparable numbers. With the exception of some populous regions like Uttar Pradesh and Bihar, where the receipts have actually increased due to Raksha Bandhan celebrations, the movie's performance has decreased nationwide. On its second day in theatres, the official remake of Forrest Gump featuring Tom Hanks - Laal Singh Chaddha - experienced a shocking drop in attendance.
फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी लीड रोल में हैं. आमिर की लाल सिंह ...
Total: ₹ 18.96 cr. Extremely crucial to score from Sat-Mon... Thu 11.70 cr, Fri 7.26 cr. बताते चलें कि बीते लंबे समय से आमिर खान पर उनकी फिल्मों में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान करने का आरोप लग रहा है. इसके अलावा उन्हें देश विरोधी भी बताया जाता रहा है. यही वजहें है कि देश के तमाम हिंदू संगठनों ने आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार करने का आह्वान किया था, जिसका पूरे देश में बड़े पैमाने पर जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. फिल्म के बहिष्कार का ही असर है कि बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग करने वाली फिल्मों के मुकाबले लाल सिंह चड्ढा दो दिन बाद भी सिर्फ 18.96 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है. Laal Singh Chaddha Collection: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का प्रदर्शन दूसरे दिन भी बेहद निराशाजनक रहा. फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी लीड रोल में हैं. आमिर की लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन करीब 11.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म का प्रदर्शन पहले दिन के मुकाबले और ज्यादा खराब हो गया. लाल सिंह चड्ढा ने दूसरे दिन सिर्फ 7.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यानी रिलीज के बाद इस फिल्म ने दो दिनों में कुल 18.96 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि आमिर और करीना स्टारर इस फिल्म के लिए आने वाले 3 दिन काफी अहम होने वाले हैं. देश के जाने-माने फिल्म समीक्षक और बिजनेस विश्लेषक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने कहा है कि आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भारतीय सिनेमाघरों में दूसरे दिन औंधे मुंह गिर गई. फिल्म के लिए ये दिन काफी बुरा रहा. एक इवेंट फिल्म के लिए 2 दिन का कुल कलेक्शन खतरनाक तरीके से काफी कम है. फिल्म के लिए शनिवार, रविवार और सोमवार काफी अहम होने वाले हैं. तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने दो दिनों में कुल 18.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. Laal Singh Chaddha Collection: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का प्रदर्शन दूसरे दिन भी बेहद निराशाजनक रहा. फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान भी लीड रोल में हैं. आमिर की लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन करीब 11.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
रक्षाबंधन 2022 पर बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा और दूसरी रक्षाबंधन रिलीज हुई। आमिर खान की ...
नई दिल्ली, जेएनएन। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने गुरुवार को उम्मीद से कम ओपनिंग ...
'लाल सिंह चड्ढा' की कमाई में आई 35 प्रतिशत की कमी · तआमिर खान के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत.
अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' के साथ आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का क्लैश हुआ है.
2-day total is underwhelming... Mass belt is driving its biz... अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' का बजट लगभग 70 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. यह आमिर की फिल्म से तो कम है, लेकिन कमाई भी आमिर खान की फिल्म से कम ही कर रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी ज्यादा उम्मीद रखना सही नहीं होगा. वहीं अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' का हाल भी बहुत अच्छा नहीं है. बॉक्स ऑफिस पर क्लैश के चलते पहले से ही यह फिल्म स्ट्रगल कर रही है. पहले दिन फिल्म 'रक्षा बंधन' ने बॉक्स ऑफिस पर 8.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी. आमिर की तरह अक्षय की फिल्म की कमाई में भी पहले दिन के मुकाबले लगभग 25 से 30% की गिरावट आई है. इसका दूसरा दिन का कलेक्शन 6.40 करोड़ रुपये है. दूसरी ही दिन अगर यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूल चाट रही हैं, तो फिर आगे आने समय में इसका कलेक्शन क्या रहेगा? आमिर की फिल्म के बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' लगभग 180 करोड़ रुपये में बनी है. इसके बॉक्स ऑफिस को देखकर अपने बजट को कवर कर पाना इसके लिए मुश्किल लग रहा है. 'लाल सिंह चड्ढा' का निर्देशन अद्वैत चन्दन ने किया है. और 'रक्षा बंधन' को डायरेक्टर आनंद एल राय ने बनाया है. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिएक्शन मिले हैं. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही हैं. देखना होगा कि आने वाले समय में दोनों कुछ कमाल करके दिखाती हैं या नहीं. ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना था कि दोनों ही फिल्मों को अच्छी माउथ पब्लिसिटी की जरूरत है. दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' की कमाई में पहले दिन के मुकाबले 35 से 40% गिरावट देखने को मिली है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6.50 से 7 करोड़ की कमाई दूसरे दिन की है. अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' के साथ आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का क्लैश हुआ है. ऐसे में दूसरे दिन दोनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब हो गई है. पहले दिन आमिर की फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट आई है. Total: ₹ 14.60 cr. Needs to have a miraculous turnaround from Sat-Mon... Thu 8.20 cr, Fri 6.40 cr. आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज के बाद हर तरफ छा गई है. दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिलने के बाद अब इस फिल्म की दूसरे दिन की कमाई के आंकड़ें सामने आ गए हैं. कहना होगा कि लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट अच्छी नहीं है.
Box Office Collection Day 2: आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा ...
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की रक्षाबंधन से टक्कर हुई है. दोनों ही फिल्में बड़े स्टार्स की हैं और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल है. फिल्म ने दूसरे दिन करीब 7 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल करीब 19 करोड़ हो जाएगा. फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ का बिजनेस किया था जो आमिर की रिलीज हुई फिल्मोंके ओपनिंग डे पर कलेक्शन में सबसे कम माना जा रहा है. Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 2: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. आमिर की लाल सिंह चड्ढा से ऑडियन्स को बहुत उम्मीदें थीं मगर अब कलेक्शन देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं की जा रही है. लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन 12 करोड़ का बिजनेस किया था और अब दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों पर टिकने वाली नहीं है.
Despite the mediocre collection on Day 1, Laal Singh Chaddha had recorded the third best opening for a Bollywood film this year in terms of day one ...
However, despite the mediocre collection on Day 1, Laal Singh Chaddha had recorded the third best opening for a Bollywood film this year in terms of day one collections. Bollywood superstar Aamir Khan's movie Laal Singh Chaddha is expected to collect around Rs 7-7.25 crore on the second day of its release at the domestic box office. The movie managed to raise Rs 12 crore in India on Friday, according to producers Viacom18 Motion Pictures. Apart from Aamir Khan, the movie also features Bollywood stars like Kareena Kapoor Khan, Mona Singh, Naga Chaitanya and Manav Vij in pivotal roles. Moreover, Shah Rukh Khan and Kamini Kaushal are also in the movie Laal Singh Chaddha in guest roles. According to Bollywood Hungama, Laal Singh Chaddha sold approximately 57,000 tickets on its opening day at the box office.