15th August 2022

2022 - 8 - 14

14 august 14 august

Post cover
Image courtesy of "Times Now Navbharat"

Horoscope Today, 15 August 2022: स्वतंत्रता दिवस पर बन रहे हैं ... (Times Now Navbharat)

Horoscope Today (आज का राशिफल) 15 August 2022: सोमवार, 15 अगस्त को देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया ...

Post cover
Image courtesy of "नवभारत टाइम्स"

Horoscope Today 15 August 2022 Aaj Ka Rashifal आज का राशिफल ... (नवभारत टाइम्स)

आज 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के दिन चंद्रमा और गुरु मिलकर बहुत ही शुभ योग बना रहे हैं।

Post cover
Image courtesy of "ABP News"

Horoscope Today 15 August 2022: मेष, कन्या, तुला, कुंभ राशि वाले आज ... (ABP News)

Horoscope Today Rashifal in Hindi: 15 अगस्त 2022, सोमवार का दिन ग्रह और नक्षत्र की चाल से महत्वपूर्ण है, ...

मीन राशि (Pisces): मीन राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन आज सुखमय रहेगा और व्यवसाय के लिए भी यदि आप कुछ योजनाओं को बनाएंगे, तो वह भी सफल रहेंगी, लेकिन किसी प्रॉपर्टी की खरीददारी में कोई बाधा उत्पन्न हो सकती है. आपको संतान के किसी काम से संबंधित भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी, जिसके कारण आपको थकान का अनुभव होगा. आपको कोई चोट भी लग सकती है. आपको मित्रो से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा. माता पिता से आप कुछ समस्याओं पर बातचीत कर सकते हैं. कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन संबंधित मामलों में परेशानी लेकर आएगा. यदि आप पार्टनरशिप में किसी नए व्यवसाय को शुरू करेंगे, तो उसमें आपके साथ धोखा हो सकता है. आपके व्यवसाय मैं कोई आपको यदि सलाह दे, तो उसकी सलाह को तुरंत नहीं मानना है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के संबंध अपने साथी से और प्रगाढ़ होंगे, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे. आप अपने किसी परिजन के घर मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं. फाइनेंस से जुड़े लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है. मकर राशि (Capricorn): मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में भी यदि आप स्थान परिवर्तन करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा. पारिवारिक सुख शांति को बनाए रखने के लिए आप किसी वाद विवाद में पड़ सकते हैं. नौकरी में कार्यरत लोगों को के ऊपर अतिरिक्त बोझ आ सकता है. रोजगार की तलाश कर रहे लोग अपनी मेहनत से किसी अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं. परिवार में किसी सदस्य को कहीं बाहर जाने का मौका मिल सकता है. धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि के जातक यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी में लगे है, तो वह उनके लिए लाभदायक रहेगी. आपको अपने परिवार के सदस्यों का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोग पदोन्नति व वेतन वृद्धि पा सकते हैं, लेकिन उनका कोई परिचित चुगली लगा सकता है, इसलिए उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है. आपको मित्रों की किसी निवेश संबंधित स्कीम का हिस्सा बनने से बचना होगा. आप अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए यदि कोई निर्णय ले, तो उसे बहुत ही सावधानी से लें. वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ खास रहने वाला है. दांपत्य जीवन में तनाव बना रहेगा, लेकिन आप जीवन साथी को मनाने में कामयाब रहेंगे. व्यस्तता अधिक रहने के कारण आप अपने माता पिता कि कुछ बातों को नजरअंदाज कर देंगे, उसके बाद वह आपसे नाराज हो सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोग आज अपने किसी परिचित से सलाह मशवरा कर सकते हैं. राजनीति की दिशा में हाथ आजमा रहे लोग आज अच्छे मुकाम पर पहुंच जाएंगे. संतान की धार्मिक कार्यक्रम के प्रति रुचि बढ़ी देख आपका मन प्रसन्न रहेगा. तुला राशि (Libra): तुला राशि के जातकों के लिए चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा. आपको परिवार के किसी सदस्य के कैरियर की चिंता थी, तो वह समाप्त होगी और आपका कोई परिचित आपके लिए खुशखबरी लेकर आ सकता है. नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी टारगेट को पकड़कर कार्य करना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे. आपको अपनी माताजी से किसी बात पर उलझने से बचना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं. आप सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जो आपके लिए लाभदायक रहेगा. कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि के जातकों को आज आलस्य को दूर भगा कर आगे बढ़ना होगा. यदि उन्होंने आलस्य को बनाए रखा, तो वह अपने बिजनेस की तरक्की में बाधा ला सकते हैं. राजनीतिक गतिविधियों में आप बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे. आपके द्वारा किए गए कार्यों की लोग सराहना करेंगे. संतान कोई ऐसा काम करेगी, जिससे आप ना खुश होंगे, लेकिन परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से आप रहेंगे. आप परिवार में छोटे बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं. आपके कुछ खर्चे आपकी परेशानियों को बढ़ा सकते हैं. सिंह राशि (Leo): सिंह राशि के जातको के लिए आज दिन कठिनाई भरा रहेगा, क्योंकि उनका अपने साथी से कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है. यदि आप किसी यात्रा पर जा रहे थे,तो वह स्थगित हो सकती है. आपको किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा, नहीं तो वह नाराज हो सकते हैं.आज आप किसी से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा, लेकिन आपको उसे जल्दी उतारने की कोशिश करनी होगी. कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन परेशानियों से बाहर निकालने के लिए रहेगा. कार्य क्षेत्र में आप अपनी कुछ रुकी हुई योजनाओं की फिर से सुध बुध लेंगे और उन्हें शुरू करेंगे. आपको विपरीत परिस्थिति में भी अपने गुस्से पर नियंत्रण बनाए रखना होगा, नहीं तो विरोधी इसका फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं. आप अपने काम में इतने मदमस्त रहेंगे कि आपको किसी और की कोई परवाह ही नहीं होगी. पिता जी द्वारा आपको यदि कोई कार्य सौंपा जाए, तो उसे समय रहते पूरा करें. मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आप अपनी संतान की तरक्की देखकर प्रसन्न होंगे, लेकिन आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है, उसे आप खुशी-खुशी पूरा करेंगे. परिवार के किसी सदस्य के ऊपर आपको अपनी सोच को नहीं डालना है व उनसे उनके मन की राय अवश्य लेनी होगी, नहीं तो आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं. विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह का प्रस्ताव आ सकते हैं, जिन्हें परिवार के सदस्य द्वारा भी तुरंत मंजूरी दी जा सकती है. वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि के जातकों के लिए आज धन का लेनदेन परेशानी भरा रहेगा, इसलिए उन्हें सावधानी और सतर्कता अवश्य बरतनी होगी. व्यापार कर रहे लोग किसी गलत काम में फंस सकते हैं, इसलिए आपको गलत तरीकों से धन कमाने से बचना होगा, नहीं तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. राजनीति की दिशा में आगे बढ़ रहे लोग अपने किसी सीनियर से नहीं उलझे, नही तो उन्हें अपने पद व प्रतिष्ठा से हाथ धोना पड़ेगा.ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार मांगे, तो जीवन साथी से बातचीत करके दे, नहीं तो आपसी रिश्तो में दरार पैदा हो सकती है. मेष राशि (Aries): आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. यदि आप अपने मन में चल रही उलझनों को लेकर परेशान थे, तो आपको उनसे निजात मिलेगी और परिवार में चल रही कलह, भी समाप्त होगी और आप रिलैक्स रहेंगे, लेकिन आपकी किसी अनुभवी व प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिनसे आप कुछ टिप्स ले सकते हैं. व्यापार में आप कुछ नए लोगों को शामिल करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. जो लोग नौकरी के साथ साथ किसी पार्ट टाइम कार्य में हाथ आजमाने की सोच रहे हैं, तो उनकी वह इच्छा पूरी होगी.

Post cover
Image courtesy of "आज तक"

आज 15 अगस्त 2022 का मकर राशिफल: जल्दबाजी न दिखाएं, मित्र संबंधों ... (आज तक)

Makar Rashifal 15 august 2022: मकर राशि वालों का रिश्तोदारों से संवाद बढ़ेगा. भेंट चर्चाओं में ...

स्वास्थ्य मनोबल- जल्द भरोसा करने से बचें. आलस्य छोड़ें. सभी का आदर सम्मान रखें. स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे. उत्साह बना रहेगा. भावुकता पर अंकुश रखेंगे. मनोबल ऊंचा रहेगा. उत्साह बनाए रखेंगे. धन लाभ- जवाबदेह बने रहेंगे. व्यापारियों का भरोसा जीतेंगे. पेशेवरों का सहयोग बना रहेगा. शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी. अनुकूलता बढ़त पर रहेगी. बड़े लक्ष्य साधेंगे. आर्थिक लाभ पर जोर रहेगा. कामकाज संवार पर रहेगा. साहस पराक्रम दिखाएंगे. पेशेवर मामले संवरेंगे. प्रबंधन बढ़ेगा. सभी से सामंजस्य रखेंगे. व्यवसायिक यात्रा संभव है. संसाधनों को बढाएंगे. Capricorn Horoscope 15 august 2022: व्यक्तिगत जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे. सामाजिकता में आगे रहेंगे. बंधुत्व भाव बढ़ेगा. सहादरों से करीबी बढ़ेगी. रक्त संबंधियों का सहयोग बना रहेगा. लाभकारी परिस्थितियों का लाभ उठाएंगे. वाणिज्यिक अवसरों को भुनाएंगे. कार्य समय पर पूरा करें. समझ और साहस से काम लें. सहकारिता पर जोर रहेगा. विवेक विनम्रता से आगे बढ़ें. धैर्य धर्म अपनाएंगे. उचित अवसर पर बात कहेंगे. व्यस्तता रहेगी. जनकल्याण के कार्यों पर ध्यान देंगे. तालमेल बढ़ाएंगे. संपर्क संवरेगा. प्रेम मैत्री- रिश्तोदारों से संवाद बढ़ेगा. भेंट चर्चाओं में असरदार रहेंगे. अपनों के साथ सुखद समय साझा करेंगे. गरिमापूर्ण व्यवहार रखेंगे. समर्पण का भाव बढ़ेगा. सभी प्रभावित होंगे. परिजनों से तालमेल रखेंगे. जल्दबाजी न दिखाएं. मित्र संबंधों को बल मिलेगा. सभी सहयोगी होंगे. आज का उपाय : महादेव भगवान शिवशंकर की पूजा वंदना करें. ओम् सों सोमाय नमः का जाप करें. सक्रिय रहें. अफवाहों से बचें. शुभ रंग : रेड रोज शुभ अंक : 2 और 6

Post cover
Image courtesy of "आज तक"

Arthik Rashifal 15 अगस्त 2022: कन्या राशि में बढ़ेंगे आय के स्रोत, जानें ... (आज तक)

Arthik Rashifal august 2022: कन्या राशि वालों का नेतृत्व संवार पर रहेगा. जीत का भाव बढ़ेगा.

मीन- नवीन विचारों से प्रभावित रहेंगे. रचनात्मक कार्यों में आगे रहेंगे. इच्छित परिणाम बनेंगे. आर्थिक पक्ष बढ़त पर रहेगा. व्यवस्था व प्रबंधन पर जोर देंगे. सबका सहयोग मिलेगा. अनुकूलता का लाभ उठाएंगे. धैर्य से काम लेंगे. प्रस्तावों को गति मिलेगी. तेजी से कार्य करेंगे. विभिन्न मामले गति पाएंगे. उपलब्धियों को साझा करेंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. सक्रियता दिखाएं. वृश्चिक- प्रतिस्पर्धा में आगे रहेंगे. बुदिध एवं कला कौशल से काम लेंगे. सजग सहज रहेंगे. आर्थिक मामलों में निरंतरता बनाए रखेंगे. कार्य व्यापार में प्रभावी रहेंगे. उम्मीद से उम्दा प्रदर्शन करेंगे. सर्वश्रेष्ठ देने का भाव रहेगा. पेशेवरता पर जोर देंगे. समकक्षों का सहयोग रहेगा. रुटीन पर ध्यान देंगे. विभिन्न मामले पक्ष में बनेंगे. बहस विवाद टालेंगे. सक्रियता पर जोर रहेगा. कुंभ- आर्थिक विषयों को बल मिलेगा. शुभ कार्यों से जुड़ेंगे. संपर्क का लाभ उठाएंगे. मूल्यवान भेंट मिल सकती है. महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्राप्त होंगे. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. कामकाज उम्मीद से अच्छा रहेगा. संग्रह संरक्षण में रुचि रहेगी. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वाणिज्यिक लाभ बढ़ेगा. फोकस बनाए रखेंगे. प्रबंधन सहयोगी होगा. सूचनाएं साझा करेंगे. अवसर भुनाएंगे. मकर- जवाबदेह बने रहेंगे. व्यापारियों का भरोसा जीतेंगे. पेशेवरों का सहयोग बना रहेगा. शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी. अनुकूलता बढ़त पर रहेगी. बड़े लक्ष्य साधेंगे. आर्थिक लाभ पर जोर रहेगा. कामकाज संवार पर रहेगा. साहस पराक्रम दिखाएंगे. पेशेवर मामले संवरेंगे. प्रबंधन बढ़ेगा. सभी से सामंजस्य रखेंगे. व्यवसायिक यात्रा संभव है. संसाधनों को बढाएंगे. धनु- सूझबूझ और सामंजस्यता बढ़ाएंगे. धैर्य से आगे बढ़ेंगे. करियर व्यापार में जल्दबाजी न दिखाएं. कामकाज में प्रभावशाली रहेंगे. कामकाज में सक्रियता बनाए रखेंगे. जवाबदेही बढ़ाएंगे. उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. निजी सफलता बनेगी. लक्ष्य पर फोकस रखें. संकल्पशक्ति बढ़ेगी. सहज बने रहें. पूर्वाग्रह न रखें. आशंकाओं से मुक्त रहें. काम से काम रखें. अड़ियलता छोड़ें. कन्या- नेतृत्व संवार पर रहेगा. जीत का भाव बढ़ेगा. स्थायित्व के बल मिलेगा. भूमि भवन के मामले गति लेंगे. साझीदारी में सक्रियता आएगी. करियर व्यापार बेहतर होगा. विभिन्न प्रस्ताव पक्ष में बनेंगे. भरोसा बना रहेगा. सहयोगी उत्साह बढ़ाएंगे. ब़ड़ों की सुनेंगे. लंबित कार्यों में तेजी रखेंगे. व्यवस्था पर भरोसा रखेंगे. नियमों का सम्मान करेंगे. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. सिंह- आर्थिक गतिविधियों में स्पष्ट रहें. विनय विवेक बनाए रहेंगे. व्यवस्था पर भरोसा रखेंगे. करीबियों की सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. कामकाज में ढिलाई से बचें. लेनदेन में सतर्कता बरतें. परस्पर विश्वास बढ़ाएंगे. आकस्मिक सफलता संभव है. सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता देंगे. जोखिम लेने से बचें. वरिष्ठों से भेंट होगी. यात्रा में सावधान रहें. ठगी से बचें. तुला- कौशल पर विश्वास रखेंगे. सेवाक्षेत्र से जुड़े लोग ज्यादा अच्छा करेंगे. लाभ प्रतिशत सामान्य बना रहेगा. करियर कारोबार गति बनाए रखेंगे. उधार के लेनदेन में सतर्कता बरतेंगे. कर्मठता निरंतरता अनुशासन बढ़ाएंगे. पेशेवर साथियों पर भरोसा बढ़ेगा. अप्रत्याशित परिणाम संभव हैं. विरोधियों के प्रति सावधान रहें. लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें. बहस विवाद टालें. कर्क- कामकाज में अनुकूलता बढ़ेगी. आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. दीर्घकालिक योजनाएं संवरेंगी. लक्ष्य की ओर गति बढ़ाने का समय है. सबको साथ लेकर चलेंगे. लाभ वृदिध रहेगी. नेतृत्व और प्रबंधन क्षमता पर जोर देंगे. नीति नियम रखेंगे. आर्थिक अवसरों को भुनाएंगे. धनधान्य संवरेगा. वाद संवाद में आगे बढ़ेंगे. फोकस बढ़ाएंगे. पेशेवर यात्रा संभव है. मिथुन- पेशेवर व्यवहार से कार्य सधेंगे. प्रशासन व पैतृक पक्ष से लाभ होगा. सक्रियता और साहस का समन्वय बना रहेगा. सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे. कामकाजी मामलों में उत्साह रखेंगे. संपर्क संवाद बढ़़ाएंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी रखेंगे. जिम्मेदारियों को निभाएंगे. उद्योग व्यापार बेहतर रहेगा. विनम्र व्यवहार रखेंगे. लाभ संवरेंगे. योजनाएं फलेंगी. प्रलोभन में न आएं. वृष- कामकाजी संबंधों को समर्थन मिलेगा. इच्छित परिणाम बनेंगे. उपलब्धियों को प्राप्त करेंगे. प्रतिभा संवार पाएगी. प्रदर्शन से उचित जगह बनाएंगे. आर्थिक लाभ बढ़ेगा. पेशेवर प्रसन्न होंगे. व्यवसायिक कार्यों को गति देंगे. जल्दबाजी में प्रतिक्रिया देने से बचें. सहज सतर्कता रखें. नीति नियमों का पालन करेंगे. बड़प्पन बढ़ाएंगे. उत्साहित बने रहेंगे. समकक्ष सहयोगी होंगे. मेष- परिवार में सुख सौख्य रहेगा. संबंध मजबूत होंगे. प्रेम प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. विनम्रता विवेक बनाए रखेंगे. सभी को साधने में सफल होंगे. करीबी प्रसन्न रहेंगे. रिश्ते संवरेंगे. हर्ष आनंद बनाए रखेंगे. प्रिय से भेंट होगी. बड़ों को आदर देंगे.

Post cover
Image courtesy of "Times Now Navbharat"

Aaj Ka Panchang: 15 अगस्त का पंचाग- जानें स्वतंत्रता दिवस 2022 की ... (Times Now Navbharat)

Panchang Today (आज का पंचांग) 15 August 2022: देखें 15 अगस्त दिन सोमवार के सभी शुभ मुहूर्त।

[MISSION 2023] SECURE : Daily UPSC Mains Answer Writing ... (Insights IAS)

[MISSION 2023] SECURE : Daily UPSC Mains Answer Writing Practice: 15 August 2022 · Indian culture will cover the salient aspects of Art Forms, literature and ...

Trace the journey of economic development in India post-independence. Thus, the Buddha teaches that an action is good if it leads to freedom from suffering. As we turn 76, the Indian economy is both still and pulsating, just like how the Rig Veda describes the state of neither death nor immortality. 5. If sustaining a rising trend of economic growth was one of the major achievements in the past 75 years, poverty reduction is another. Further link the benefits of better healthcare systems to that of various existing schemes like Ayushman Bharath. When ‘critically’ is suffixed or prefixed to a directive, one needs to look at the good and bad of the topic and give a fair judgment. 3. The journey towards equality and equity with inclusion is still long and tedious and appears to be a pipe dream for many in the country. In the popular imagination, India is a spatial entity. Even after 75 years of Independence, women have a long way to go. Throw light on the diversity in India and challenges associated with it. When ‘critically’ is suffixed or prefixed to a directive, one needs to look at the good and bad of the topic and give a fair judgment. 2. India is vastly older, and a cultural-civilisational legacy.

Post cover
Image courtesy of "TV9 Hindi"

Aaj Ka Panchang: स्वतंत्रता दिवस पर शुभ-अशुभ समय जानने के लिए पढ़ें ... (TV9 Hindi)

भाद्रपद मास (Bhadrapada 2022) के कृष्णपक्ष की चतुर्थी (Chaturthi) पर किसी कार्य के लिए कौन सा समय ...

भद्रा (Bhadra) पक्ष (Paksha) मास (Month)

Post cover
Image courtesy of "आज तक"

Aaj Ka Panchang: आज 15 अगस्त 2022, जानें रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त ... (आज तक)

15 अगस्त 2022 का पंचांग: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कृष्ण पक्ष चतुर्थी है. सूर्य कर्क राशि ...

Post cover
Image courtesy of "Asianet News Hindi"

Aaj Ka Panchang 15 अगस्त 2022 का पंचांग: बहुला और संकष्टी चतुर्थी ... (Asianet News Hindi)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तिथि, वार, नक्षत्र, योग और करण, इन पांचों के योग से पंचांग ...

Explore the last week