मैक्वायरी ने एलआईसी के शेयर की ग्रेडिंग 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दी है।
मैक्वायरी ने एलआईसी के शेयर की ग्रेडिंग 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दी है। उसने कहा है कि एलआईसी के शेयरों की कम वैल्यूएशन को देखते हुए इसकी ग्रेडिंग बढ़ाई गई है। हालांकि इस ब्रोकरेज फर्म ने एलआईसी के शेयरों में कम तेजी की उम्मीद जताई है। उसने इस शेयर के टारगेट प्राइस को 15 फीसदी घटाकर 850 रुपये कर दिया है। इसके लिए उसने गवर्नमेंट ओनरशिप को जिम्मेदार बताया है। एलआईसी ने इस साल मई में अपना आईपीओ पेश किया था। कंपनी ने इनवेस्टर्स को 949 रुपये की दर से शेयर एलॉट किए थे। रिटेल इंश्योरेंस और पॉलिसीधारकों को उसने डिस्काउंट दिया था। इसके बावजूद शेयरों की कमजोर लिस्टिंग और उसके बाद लगातार गिरावट के बाद इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले इनेवस्ट्स को बहुत लॉस हुआ है। मैक्वायरी ने एलआईसी के शेयर की ग्रेडिंग 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दी है। उसने कहा है कि एलआईसी के शेयरों की कम वैल्यूएशन को देखते हुए इसकी ग्रेडिंग बढ़ाई गई है