IND Vs PAK Asia Cup 2022: कल भारत और पाकिस्तान के बीच जो रोमांचक मुकाबला हुआ और जिस तरह भारत ने ...
ऐसे में जय शाह जो खुद भी इस जीत की खुशी में सराबोर थे उन्होंने तिरंगा हाथ में लेने से इनकार क्यों किया? नियमों के मुताबिक ICC सदस्य किसी भी एक खास देश के पक्षधर नहीं हो सकते, इन्हीं कारणों के चलते जय शाह ने उस वक्त तिरंगा हाथ में लेने से इनकार कर दिया. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर जय शाह से सवाल पूछा कि आखिर इस तरह तिरंगे का अपमान क्यों किया? भारतीय टीम की जीत के बाद वह हर भारतीय फैन की तरह खुश भी थे और तालियां भी बजा रहे थे. जानते हैं वीडियो में ऐसा क्या है और क्यों गुस्सा जाहिर कर रहे हैं भारतीय फैंस- मगर इस बीच एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे लेकर भारतीय फैंस में ना सिर्फ नाराजगी है बल्कि सोशल मीडिया पर वह अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं.
कांग्रेस के विभिन्न नेताओं ने इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह ...
इस बीच, शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, ''हाथ में हो तिरंगा - हमारे संकल्प और देश के लिए निष्ठा का प्रतीक है। इस तरीके से तिरंगे को झटकना... उन्होंने पूछा ''क्या उन्हें भगवा ध्वज या भाजपा का झंडा चाहिए था।'' एशिया कप 2022 के तहत रविवार (28 अगस्त, 2022) को दुबई में भारत और पाकिस्तान के महा-मुकाबले के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह भी दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड में थे। वह इस दौरान स्टैंड्स में कुछ मेहमानों के साथ खेल का आनंद ले रहे थे। बाद में पाकिस्तान पर भारत ने जब जीत हासिल की तब उन्होंने कथित तौर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नहीं पकड़ा, जिससे जुड़ा एक वायरल वीडियो भी सामने आया।
जय शाह. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे और BCCI के मौजूदा सेक्रेटरी. BCCI के साथ जय शाह ...
जैसा कि हमने बताया कि जय शाह ICC और ACC में भी महत्वपूर्ण पदों पर हैं. और अब बात नियम की आई तो जानने लायक है कि जय शाह अगर हाथ में तिरंगा लेते, तो निश्चित तौर पर यहां नियम टूटते. इसलिए मैंने नियमों के जरिए यह बात समझाने की कोशिश की है कि जय शाह टेक्निकली गलत नहीं थे. जाहिर है, कि मेरा काम जय शाह को डिफेंड करना नहीं है. हालांकि इस पूरे मामले में वीडियो सामने आने के बाद से ही जय शाह को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. और जय शाह ने मना कर दिया हो. BCCI के साथ जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और एशियन क्रिकेट काउंसिल में भी हैं. यानी जय शाह ने कोई नियम नहीं तोड़ा. जय शाह आजकल UAE में हैं. लेकिन लोगों ने अनुमान लगा लिया कि जय शाह को तिरंगा दिया जा रहा था, और उन्होंने इसे मना कर दिया. और दूसरा पहलू ये कि हो सकता है कि उस व्यक्ति ने जय शाह को तिरंगा ऑफर किया हो. इसलिए हम दोबारा जय शाह पर लौटते हैं.
दुबई में हो रहे एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एक रोमांचक मैच में ...
As an independent media platform, we do not take advertisements from governments and corporate houses. TMC प्रवक्ता साकेत गोखले ने ट्वीट कर कहा कि, ‘बीजेपी का तर्क है कि जय शाह ने कल रात तिरंगा नहीं पकड़ा था क्योंकि वह वहां एसीसी अध्यक्ष के रूप में थे और प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे. [August 29, 2022] शाह उस व्यक्ति के आग्रह को ठुकराते हुए नजर आ रहे हैं. मैच का नतीजा आखिरी ओवर में आया. देश के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और BCCI के सेक्रेटरी अमित शाह ने मैच के दौरान ऐसी हरकत की जिसके बाद वे विपक्षी दलों के साथ कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं.
जय शाह ने तिरंगा हाथ में लेने से किया इंकार, फैंस बोले- 'पापा से कहना अच्छा नागरिक होने के ...
[August 29, 2022] [pic.twitter.com/qjCFSx4D84] [August 29, 2022] Good that Amit Shah’s son Jay Shah didn’t indulge in flag-waving nationalism!
भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच का वाक्या, पहले ट्रॉल हुआ अमित शाह के पुत्र का वीडियो, ...