Superstar Singer 2 Winner: सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' की ट्रॉफी जयपुर के रहने वाले ...
मेरे लिए हम सभी केवल म्यूजिक सीखने और परफॉर्म करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, हमने कभी एक-दूसरे के साथ कॉम्पटीशन करने के लिए नहीं गाया. मोहम्मद फैज को ट्रॉफी तो मिली ही, साथ ही 15 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली. बेटे 'समर' के बाद उनकी प्रेमिका 'सारा' ने छोड़ा शो, बताई ये वहज](https://www.abplive.com/entertainment/television/after-paras-kalnawat-his-love-interest-alma-hussein-quit-the-show-anupama-2207344) वहीं, शो के अन्य टैलेंटेड कंटेस्टेंट मणि को रनर-अप घोषित किया गया, जिन्हें 5 लाख रुपये प्राइज मनी मिली. हालांकि, ट्रॉफी 14 साल के प्रतियोगी मोहम्मद फैज ने जीती. शो में मोहम्मद फैज की आवाज बहुत उम्दा थी.
सुपरस्टार सिंगर 2 के सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार किया. अरुणिता कंजीलाल के कंटेस्टेंट ...
मोहम्मद फैज को सुपरस्टार सिंगर 2 के जज हिमेश रेशमिया ने ‘यूथ सेंसेशन’ का टाइटल भी दे दिया था. [सुपरस्टार सिंगर 2](https://www.tv9hindi.com/entertainment) के मंच ने मुझे काफी कुछ दिया है. सुपरस्टार सिंगर 2 के ये विनर जीत की रकम अपने माता-पिता को देने वाले हैं. जोधपुर के मोहम्मद फैज ने जनता के प्यार के साथ साथ शो का टाइटल और 15 लाख रुपए जीत लिए हैं. सुपरस्टार सिंगर के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे टॉप 6 फाइनलिस्ट में पवनदीप राजन के 2 स्टूडेंट सायशा और प्रांजल भी शामिल थे. फैज के साथ साथ मणि, प्रांजल बिस्वास, आर्यानंद आर बाबू, ऋतुराज और सायशा गुप्ता भी शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट में शामिल हुए थे.
मोहम्मद फैज को सुपरस्टार सिंगर 2 का विजेता बनने पर शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख ...
रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 का विनर बनने पर हम मोहम्मद फैज को ढेर सारी गुड विशेज देते हैं. मोहम्मद फैज ने आगे कहा- हर कोई बहुत ज्यादा इमोशनल है. मोहम्मद फैज को 15 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है.
मोहम्मद फैज ने सुपरस्टार सिंगर-2 विनर का खिताब अपने नाम किया है। 14 साल की उम्र के मोहम्मद ...
फैज ने शो के दौरान कभी दबाव महसूस नहीं किया और पिछले कुछ महीनों से हमेशा शांत रहने की कोशिश की। उन्होंने बताया, 'मैंने कॉम्पटीशन या समापन के बारे में कभी नहीं सोचा था। मेरे लिए हम सब सिर्फ संगीत सीखने और प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, हमने कभी एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं गाया। वास्तव में मेरे दिमाग में, मैं प्रतिस्पर्धा कर रहा था। हर बार मैं पिछले वाले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता था। इसलिए मैं केवल अपने कौशल पर काम कर रहा था क्योंकि मुझे हर बार खुद को हराना था, बजाय यह देखने के कि दूसरे कैसे गा रहे हैं।' मोहम्मद फैज अभी नौवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं। वो सिंगिंग को अपनी पढ़ाई के साथ बैलेंस करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'आगे बढ़ते हुए मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहता हूं और गायन में भी बेहतर होना चाहता हूं। मैं रियाज करता रहना चाहता हूं और दर्शकों से जुड़ा रहना चाहता हूं।' Superstar Singer 2 Winner Mohammad Faiz: सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 को अपना विजेता मिल गया है। मोहम्मद फैज ने सुपरस्टार सिंगर-2 विनर का खिताब अपने नाम किया है। राजस्थान के जोधपुर का रहने वाले 14 साल का फैज बहुत खुश हैं। मोहम्मद फैज शो जीतने के बाद बताया, 'जब मुझे शो का विजेता घोषित किया गया, तो मेरे आस-पास हर कोई रो रहा था और ताली बजा रहा था। विजेता घोषित होने के बाद मेरी मां ने मुझे मंच पर गोद में उठा लिया। मेरे पिता भारत से बाहर रहते हैं। मैंने उनसे बात की और वो बहुत खुश थे। यहां तक कि मेरी मां और बहनों के खुशी आंसू थे, इसने मुझे अच्छा महसूस कराया कि मैं अपने आस-पास के सभी लोगों को गौरवान्वित कर सका हूं।'
Superstar Singer 2: विनर मोहम्मद फैज ने जीते पूरे 15 लाख, कभी पहला गाना गाने पर नाना से मिला था 10 ...
superstar singer 2 mohammad faiz declared winner, सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार 2 के विनर मोहम्मद फैज बने।
ये पूछे जाने पर कि उनकी पसंदीदा जोनर कौन सा है तो उन्होंने कहा- इस शो में, मैंने सूफी, गजल से लेकर रोमांटिक तक हर जोनर के गाने गाए हैं। मैं खुद को एक मल्टी टेलेंटेड सिंगर बनाना चाहता हूं। एक कलाकार के रूप में भविष्य में भी सभी तरह के गाने गाना चाहता हूं। फैज जो अभी नौवीं कक्षा में है, गायन के साथ अपनी पढ़ाई को बैलेंस करके रखना चाहता है। उन्होंने कहा- आगे बढ़ते हुए मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहता हूं और गायन में भी बेहतर होना चाहता हूं। मैं रियाज करता रहना चाहता हूं और दर्शकों से जुड़ा रहना चाहता हूं। राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले 14 साल का फैज अपनी जीत पर काफी रोमांचित है। बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा- जब मुझे शो का विजेता घोषित किया गया, तो मेरे आस-पास के सभी लोग रो रहे थे और ताली बजा रहे थे। विजेता घोषित होने के बाद मेरी मामा ने मुझे गोद में उठाया। मेरे पिता भारत से बाहर रहते हैं। मैंने उससे बात की और वो बहुत खुश था। यहां तक कि मेरी मां और बहनें भी खुशी में रो रहे थे। फैज ने कभी दबाव महसूस नहीं किया और पिछले कुछ महीनों से हमेशा शांत रहने की कोशिश की। उन्होंने अपनी अनुभव शेयर करते हुए बताया- मैंने कभी प्रतियोगिता या समापन के बारे में नहीं सोचा था। मेरे लिए हम सभी केवल संगीत सीखने और प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे थे, हमने कभी एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं गाया। रियल में मेरे खुद से प्रतिस्पर्धा कर रहा था। हर बार मैं पिछले वाले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता था। इसलिए मैं केवल अपनी स्किल पर काम कर रहा था क्योंकि मुझे हर बार खुद को हराना था, बजाए यह देखने के कि दूसरे कैसे गा रहे हैं। सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 (Superstar Singer 2) के कंटेस्टेंट मोहम्मद फैज (Mohammad Faiz) ने शो जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की हैं। सोनी टीवी के इस सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 को करीब तीन महीने बाद आखिरकार अपना विनर मिल गया है। जोधपुर के 14 साल के मोहम्मद फैज को ट्रॉफी और 15 लाख रुपए ईनाम के तौर पर मिले। बता दें कि फैज के साथ मणि, प्रांजल बिस्वास, आर्यानंद आर बाबू, ऋतुराज और सायशा गुप्ता भी टॉप 6 फाइनलिस्ट में शामिल हुए थे। शो में फैज कैप्टन अरुणिता कंजीलाल की टीम से थे। जीत के बाद फैज ने बताया कि वह जीती रकम अपने पेरेंट्स को देगा। वहीं, उनका कहना है कि पूरे सीजन के दौरान उन्होंने कभी प्रेशर नहीं झेला, क्योंकि उन्होंने दूसरों से मुकाबला करने के बजाए खुद से मुकाबला किया। बता दें कि शो के जज हिमेश रेशमिया और अलका याग्निक थे।