Vedanta Share Price

2022 - 9 - 14

Post cover
Image courtesy of "मनी कंट्रोल"

Vedanta Share Price: चिप प्रोजेक्ट के चलते बढ़ी खरीदारी, एक ही दिन में ... (मनी कंट्रोल)

Vedanta Share Price: गुजरात में प्लांट लगाने के ऐलान के चलते वेदांता के शेयरों में जमकर खरीदारी ...

वेदांता के शेयरों में नए प्लांट के ऐलान के चलते खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है। हालांकि इस पूरे साल 2022 की बात करें तो यह करीब 14 फीसदी कमजोर हुआ है। इस साल 11 अप्रैल को यह 440.75 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गया था लेकिन यह तेजी कायम नहीं रह सकी और एक जुलाई को 206.10 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया। इसके बाद वेदांता में खरीदारी बढ़ी और अब तक यह 48 फीसदी रिकवर हो चुका है। [Vedanta Share Price](https://www.moneycontrol.com/india/stockpricequote/mining-minerals/vedanta/SG): दिग्गज माइनिंग एमएनसी वेदांता (Vedanta) गुजरात में सेमीकंडक्टर और ग्लास डिस्प्ले का प्लांट लगाने वाली है। इस ऐलान के बाद इसके शेयरों में आज जमकर खरीदारी हुई। दमदार खरीदारी के दम पर आज 14 सितंबर को इसके शेयर इंट्रा-डे में 13 फीसदी उछलकर 314.80 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे। हालांकि इसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते भाव में थोड़ी गिरावट आई और बीएसई पर यह 10.01 फीसदी की बढ़त के साथ 305.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल ऑटो और स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर होता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक सामानों में भी इसका इस्तेमाल होता है। अभी दुनिया के अधिकतर देश चिप की सप्लाई के लिए ताइवान समेत अन्य देशों पर निर्भर हैं लेकिन जल्द ही भारत भी इसमें शामिल हो सकता है।

Post cover
Image courtesy of "खबर सत्ता"

Vedanta Share Price: चिप प्रोजेक्ट ने बढ़ा दी खरीदारी, सिर्फ एक दिन और ... (खबर सत्ता)

Vedanta Share Price: सिर्फ एक दिन और 13% की उछाल जी हाँ आज बात कर रहे है वेदांता शेयर प्राइस ( Vedanta ...

वेदांता की बात करें तो वेदांता ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन के साथ मिलजुलकर देश के गुजरात में 1.54 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर रही है, इस निवेश से चिप और डिस्प्ले एफएबी का प्लांट लगाया जाएगा। अब यह निवेश वेदांता के सबसे बड़े निवेश में जुड़ गया है, देश ही नहीं दुनिया में सेमीकंडक्टर का मार्केट अत्यधिक तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले चार वर्षों यानी वर्ष 2026 तक यह 6300 करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है। वर्ष 2020 में यह महज 1500 करोड़ डॉलर का था। वेदांता के शेयरों (Vedanta Share) में नए प्लांट के ऐलान के बाद ही जानदार खरीदी हुई, यदि इस पूरे साल की बात करें तो यह करीब 14 फीसदी कमजोर भी हुआ है। इस साल की बात करें तो 11 अप्रैल को यह 440.75 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गया था लेकिन यह तेजी कायम नहीं रह सकी और एक जुलाई को 206.10 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया। Vedanta Share Price: सिर्फ एक दिन और 13% की उछाल जी हाँ आज बात कर रहे है वेदांता शेयर प्राइस ( Vedanta Share Price) की देश के गुजरात में माइनिंग एमएनसी वेदांता (Vedanta) सेमीकंडक्टर और ग्लास डिस्प्ले का प्लांट लगाने की तैयारी में जुट गयी है।

Explore the last week