Tamanna Bhatia Film: चांदनी बार (2001) के साथ मधुर भंडारकर ऐसे निर्देशक के रूप में उभरे थे, ...
वह ऐसी फिल्म नहीं बना रहे, जिसे सिर्फ मधुर भंडारकर बना सकता है. दो दृश्यों के बीच के ट्रांजीशन में गांव की एक ही जैसी ‘सीनरी’ का इस्तेमाल कल्पनाशीलता के अभाव को बताता है. मधुर ने नब्बे के दशक वाले अंदाज में कहानी लिखी है. वह ऐसी फिल्म लिख और बना रहे हैं, जिसे कोई भी लेखक-निर्देशक बना सकता है. ऐसी फिल्म मधुर के अलावा कोई और भी बना सकता है. बबली बाउंसर मधुर भंडारकर की फिल्म है, देख कर भी यह विश्वास नहीं होता.