प्रो-कबड्डी लीग का यह नौवां सीजन है। इस बार 12 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं।
कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग? कहां होगा प्रो कबड्डी लीग का प्रसारण? कितने बजे से होंगे मैच?
Pro Kabaddi League 2022: प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन की शुरुआत शुक्रवार (7 अक्टूबर) से हो रही है.
उम्मीद यही है कि रौशनी की चकाचौंध में इस बार भी इस लीग के सितारे चमकेंगे. परिपक्व होती इस लीग में शुरुआती सीजन में शामिल होने वाले खिलाड़ी धीरे धीरे कोच के तौर पर अलग अलग टीमों की जिम्मेदारी संभालने लगे हैं. भारतीय टीम के एक और पूर्व कप्तान राकेश कुमार को भी पिछले सीजन में कोच की जिम्मेदारी से नवाजा गया. यही नहीं भारतीय रेलवे, सर्विसेस और पब्लिक सेक्टर में कबड्डी खिलाड़ियों के लिए रोजगार की संभावनाए बढ़ी हैं. मैट में खेलने से चोट भी कम हुई, जाहिर है लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ी. 2014 से शुरू हुई इस लीग का यह नौवां साल है और सीजन भी नौवां है. बेहतर यह हुआ की इन नियमों की सार्थकता को देखते हुए लीग से इतर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल संघ ने भी इन नए नियमों को मान्यता दे दी. आज की व्यस्त भागती दौड़ती ज़िंदगी मे लोगों के पास खालिस खेल को निहारने और महसूस करने के लिए शायद ज्यादा वक्त है नही, बशर्ते कि कोई किसी खास खेल का दीवाना न हो. शायद यही वजह है कि क्रिकेट जैसे बेहद लोकप्रिय खेल मे पहले टेस्ट मैचों के प्रति लोगों की दिलचस्पी कम हुई और अब कमोबेश वही हाल एक दिवसीय क्रिकेट का होता दिखाई दे रहा है. इसका सिर्फ 40 मिनट मे खत्म हो जाना, 30 सेकंड की रेड्स और लगातार खेल के पेस का जारी रहना, इसे लोकप्रिय बनाता है. क्रिकेट की दीवानगी वाले इस देश में किसी और खेल का पनपना और मजबूती के साथ अपनी जड़ें जमा लेना आसान नहीं है. लेकिन प्रो कबड्डी लीग अपने पहले सीजन से अब तक लगातार लोकप्रियता की पायदान चढ़ता रहा है.
PKL 2022 LIVE Streaming: आज रात से शुरु होगा लीग का नौवां सीजन, एक्शन में होंगे कई बड़े खिलाड़ी.
पीकेएल का फैंस के बीच क्रेज काफी ज्यादा और इस बार फैंस की मौजूदगी भी स्टेडियम में रहेगी. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए हॉटस्टार ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है. पीकेएल 9 के मैचों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इस बार के मुकाबले बेंगलुरु के अलावा पुणे और हैदराबाद में भी खेले जाएंगे. पहले दिन इन दो टीमों के अलावा यूपी योद्धा, तेलुगु टाइटंस, जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स एक्शन में होगी. नौवें सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन दबंग दिल्ली और यू मुंबा की भिड़ंत होगी.
Pro Kabaddi League 2022 Live: मुंबा के खिलाफ दिल्ली 36-23 से आगे,5 मिनट खेल बाकी · PKL Season 9 Latest News Updates: प्रो ...
तेलुगू टाइटंस और बेंगलुरू बुल्स के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. ग्रुप राउंड तक एक दिन में दो या तीन मैच खेले जाएंगे. पहले राउंड में कुल 66 मैच खेले जाएंगे.
PKL 2022 के 66 मैचों का शेड्यूल आ चुका है। पहला मुकाबला बैंगलोर में दबंग दिल्ली और यु मुंबा ( ...
- नवीन ने डू और डाई में कमाए 2 पॉइंट, दिल्ली 6 , मुंबा 2 - रिंकू ने दिल्ली के मंजीत को किया टैकल, लेकिन बाद में शिवम को रवि ने किया टेकल, मुंबा 6, दिल्ली 16 - नवीन को सुपर टैकल में एक बार फिर यू मुंबा ने किया टैकल
Pro Kabaddi: ब्लॉकबस्टर ओपनिंग डे, गत चैंपियन दबंग दिल्ली का सामना यू मुंबा से ... बेंगलुरु: गत ...
कोई भी खेल और हम इस सीजन में स्टेडियम में प्रशंसक गतिविधियों के लिए नए मानक स्थापित करने की कोशिश करेंगे. मुझे अपनी टीम को आगे ले जाना होगा। एक व्यक्ति जिम्मेदारी के साथ मजबूत होता है इसलिए मैं अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखूंगा और इस सीजन में अच्छा खेलूंगा.’ मैं पहले एक खिलाड़ी के रूप में टीम के लिए खेलता था और अब भी मैं कप्तान के रूप में टीम के लिए खेलूंगा.