Anupam Kher आगरा में फिल्म की शूटिंग के साथ भ्रमण कर रहे हैं अनुपम खेर। ताजमहल देखने के साथ ...
अनुपम खेर Anupam Kher फिल्म की शूटिंग के लिए 27 सितंबर को आगरा आए थे। उन्होंने विमान से शूट किया हुआ आगरा का वीडियो पोस्ट किया था। आगरा को सुंदर शहर बताते हुए अपनी 532वीं फिल्म की शूटिंग के लिए आने की बात उन्होंने कही थी। 30 सितंबर को गुरु रंधावा के साथ फिल्म के सेट से स्क्रिप्ट पढ़ते हुए उन्होंने फोटो पोस्ट की थी। दो अक्टूबर को वह ताजमहल देखने पहुंचे थे। ताजमहल को बहुत खूबसूरत बताते हुए उन्होंने लोगों से स्मारक देखने आने की अपील की थी। पांच अक्टूबर को उन्होंने फिल्म का पोस्टर पोस्ट किया था। जिससे फिल्म का नाम कुछ खट्टा हो जाए होने की जानकारी सामने आई थी। दशहरा के दिन उन्होंने फिल्म के सेट पर रावण के पुतले का दहन किया था और बचपन की स्मृतियों को साझा किया था। शुक्रवार को वह गुरुद्वारा गुरु का ताल गए थे और शनिवार को कमला नगर में फिल्म की शूटिंग की थी। आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में फिल्म कुछ खट्टा हो जाए की शूटिंग को आए अभिनेता अनुपम खेर Anupam Kher को यहां के स्मारक और ऐतिहासिक स्थल पसंद आ रहे हैं। ताजमहल देखने के साथ उन्होंने गुरु तेग बहादुर साहिब की स्मृतियां संजोए गुरुद्वारा गुरु का ताल के दर्शन किए। अनुपम खेर ने लिखा कि कश्मीरी हिंदू की पीढ़ियां गुरु तेग बहादुर साहब जी महाराज के बलिदान की ऋणी रहेंगी। Anupam Kher आगरा में फिल्म की शूटिंग के साथ भ्रमण कर रहे हैं अनुपम खेर। ताजमहल देखने के साथ गुरुद्वारा गुरु का ताल में भी टेका मत्था। अनुपम खेर फिल्म की शूटिंग के लिए 27 सितंबर को आगरा आए थे। दो अक्टूबर को ताजमहल देखने पहुंचे थे।
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपने ही अंदाज को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते है।
गुरुद्वारे के दर्शन की फोटोज साझा कर अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा- 'आगरा में गुरू का ताल गुरुद्वारे में प्रार्थना करके सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे में शांत वातावरण में बैठकर प्रार्थना करना अत्यंत विनम्र था! कश्मीरी हिन्दू की पीढ़ियां, गुरु तेग बहादुर साहब जी महाराज के बलिदान की ऋणी रहेंगी ! It was extremely humbling to sit in the serene ambience & pray!