संजू सैमसन को 2022 में अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने को मिले। इसमें उन्होंने 5 पारियों ...
[श्रेयस अय्यर](https://www.jansatta.com/khel/ind-vs-sa-virat-kohli-and-kl-rahul-will-not-play-in-3rd-t20-may-shreyas-iyer-get-place-in-playing-xi/2407682/) की आखिरी 6 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पारियों की बात करें तो उसमें उन्होंने 80.80 के औसत और 95.96 के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं। इसमें उनका एक शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। श्रेयस अय्यर ने इस साल अब तक 15 टी20 इंटरनेशनल 40.90 के औसत और 141.50 के स्ट्राइक रेट से 450 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच 4 अक्टूबर 2022 को इंदौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। संजू सैमसन ने अब तक 9 एकदिवसीय और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 9 मैच की 8 पारियों में 73.00 के औसत और 106.95 के स्ट्राइक रेट से 292 रन बनाए हैं। वहीं, 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की 15 पारियों में 21.14 के औसत और 135.15 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर का उच्चतम स्कोर नाबाद 113 रन है, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में ही बनाया है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अब तक 47 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 32.18 के औसत और 136.06 के स्ट्राइक रेट से 1030 रन बनाए हैं। [ अंतरराष्ट्रीय ](https://www.jansatta.com/international/?utm_source=jansatta_Story&utm_medium=jansatta_Tags&utm_campaign=referral)मैच में अपना दूसरा शतक लगाया। उन्होंने अब तक 32 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 47.07 के औसत और 98.07 के स्ट्राइक रेट से 1271 रन बनाए हैं। संजू सैमसन को साल 2022 में अब तक सिर्फ 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने को मिले। इसमें उन्होंने 5 पारियों में 44.75 के औसत और 158.40 के स्ट्राइक रेट से कुल 179 रन (39, 18, 77, नाबाद 30 और 15 रन) बनाए। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (77 रन) भी इसी साल किया।