भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर ...
टीम इंडिया को पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. यही बात पाकिस्तान की टीम पर भी लागू होती है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच की अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 15 रन है. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर दोनों देशों के खिलाड़ी मैदान पर पहुंच चुके हैं. टीम इंडिया को जीत के साथ आगाज करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वर्ल्ड कप में आगे का सफर काफी हद तक इसी मैच से तय होगा. IND vs PAK T20 World Cup 2022 LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच आज ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का बेहद ही अहम मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया 7 बल्लेबाजों के साथ मैदान के साथ मैदान पर उतर रही है. पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप इन दोनों बल्लेबाजों पर ही निर्भर करती है. पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान का एक और विकेट गिर गया है. भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 160 रन बनाने होंगे.
ICC T20 World Cup 2022, India vs Pakistan Live Score Updates in Hindi - सुपर-12 के ग्रुप-2 में पाकिस्तान ने भारत को 160 का ...
अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद रिजवान को चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 गेंदों पर 4 रन बनाएष पाकिस्तान का स्कोर 4 ओवर में 2 विकेट पर 15 रन। शान मसूद 9 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान को शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने संभाल लिया है। हार्दिक पांड्या ने 10 रन दिए। मसूद 29 और इफ्तिखार 21 रन बनाकर क्रीज पर। 10 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 60 रन। हार्दिक पांड्या 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हैदर अली को 2 रन पर पवेलियन भेजा। पाकिस्तान का स्कोर 14 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन शान मसूद 30 रन बनाकर क्रीज पर। पांड्या ने ओवर में 2 विकेट लिए और 2 रन दिए।
IND vs PAK Live Score Updates T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में यह 7वीं भिड़ंत है।
Oct 23, 20223:13 PM (IST)Posted by Priyam Sinha Oct 23, 20223:16 PM (IST)Posted by Priyam Sinha Oct 23, 20223:22 PM (IST)Posted by Priyam Sinha
IND vs PAK T20 वर्ल्ड कप 2022 Group 2 लाइव अपडेट: भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में महामुकाबला.
इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले सुपर 12 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पावरप्ले में पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 32 रन बनाए. 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने अहमद को 51 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इसके बाद अपने दूसरे ही ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने रिजवान को भी अपना शिकार बना लिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय अटैक के सामने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए. पाकिस्तान ने भारत को 160 रन का लक्ष्य दिया. 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर शान मसूद को पवेलियन भेजने का मौका था. भुवनेश्वर के आखिरी ओवर में हारिस रऊफ ने एक छक्का जड़ दिया और आखिरी गेंद पर रऊफ ने 2 रन भी जोड़ लिए. पाकिस्तान ने 9 ओवर में 2 विकेट गंवाकर अपने 50 रन पूरे किए. अक्षर पटेल की गेंदों पर इफ्तिकार अहमद ने चौके छक्कों की बारिश कर दी. इसी के साथ पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बना लिए. हार्दिक पंड्या ने अपने एक ही ओवर में 2 विकेट ले लिए.
Ind Vs Pak Live Score: टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने मिशन का आगाज कर रही है.
पहले ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के एक रन है. पाकिस्तान का स्कोर 12 ओवर के बाद दो विकेट पर 91 रन है. पाकिस्तान का स्कोर इस समय एक विकेट पर 10 रन है. अब मैदान पर आने और खुद का आनंद लेने का समय है. पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 120 रन है. पाकिस्तान का स्कोर इस समय छह विकेट पर 117 रन है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. उधर पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम क्रीज पर आए हैं. भारतीय टीम को पहली सफलता अर्शदीप सिंह ने दिलाई है. शान मसूद 19 और इफ्तिखार अहमद 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. शान मसूद 28 और इफ्तिखार अहमद 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा ने इस दौरान तीन और केएल राहुल ने दो रन जोड़े.
भारत Vs पाकिस्तान टी20 Live Score Updates: भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 चरण में अपने ...
रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 चरण में अपने पहले मुकाबले में रविवार को एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों पक्ष किस टीम संयोजन के साथ जाते हैं. रोहित की जगह सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आये हैं. खबरा मौसम की भविष्यवाणी की गयी थी, लेकिन सुबह से आसमान साफ है. पाकिस्तान ने भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया है.