U19 Women's T20 Challenger Trophy: पटना के आशियाना की रहने वाली यशिता विमेंस अंडर-19 टी 20 चैलेंजर ...
यशिता सिंह बताती हैं कि क्रिकेट में मेरी रुचि बचपन से थी. इसके बाद बीसीसीआई में चयन होने के लिए अपना एक लक्ष्य निर्धारित करके काफी परिश्रम की. अपार्टमेंट में भैया लोग के साथ क्रिकेट खेलती थी, लेकिन मैं टेनिस ज्यादा खेलती थी. यशिता बताती हैं कि गोवा में होने वाले चैलेंजर ट्रॉफी में चार टीमें खेलेंगी. यशिता को क्रिकेट में शिक्षा देने वाला कोई पेशेवर कोच नहीं है बल्कि उसके पिता शैलेंद्र सिंह हैं. यशिता पटना के एक निजी स्कूल की दसवीं क्लास की छात्रा है.