Bhai Dooj Puja: इस साल भाई दूज 26 अक्टूबर 2022 को है. इस दिन बहन अपने भाई को तिलक कर उनकी रक्षा, ...
आइए जानते हैं भाई दूज का मुहूर्त और विधि. भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के बीच अटटू प्रेम और पवित्रता रिश्तों को दर्शाता है. इस दिन बहन अपने भाई को तिलक कर उनकी रक्षा, लंबी उम्र और उन्नति की कामना करती हैं.
Bhai Dooj 2022 Shubh Muhurat: गोवर्धन पूजा को देश के कुछ हिस्सों में अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता ...
भाई दूज पर तिलक करने का ये है सबसे शुभ मुहूर्त Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर 2 घंटे 14 मिनट का रहेगा अति शुभ समय, नोट कर लें तिलक करने का सबसे शुभ मुहूर्त [हिंदी न्यूज़](/) [धर्म](/astrology/)Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर 2 घंटे 14 मिनट का रहेगा अति शुभ समय, नोट कर लें तिलक करने का सबसे शुभ मुहूर्त
Bhai Dooj 2022: भाई दूज के पर्व को ही यम द्वितीया कहा जाता है। यह पर्व दिवाली के तीसरे दिन और ...
इस साल लगभग हर त्योहार में तिथियों, दिनों और उनके शुभ मुहूर्त के निर्धारण में कन्फयूजन ...
Bhai Dooj 2022 Date Shubh Muhurat: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल भाई दूज का पर्व 27 अक्टूबर को मनाया ...
ऐसे में यह जानना जरूरी है कि भाई दूज का शुभ मुहूर्त क्या है और दिन भाई के माथे पर तिलक लगाने की सही विधि क्या है. इस खास अवसर पर बहनें अपनें भाई के माथे पर रोली-चंदन का टीका लगाकर उनके सुखी जीवन और दीर्घायु होनो की कामना करती हैं. भाई दूज पर तिलक लगाने की विधि [Bhai Dooj 2022: पहनना चाहती हैं भाई दूज पर कुछ इंडो-वेस्टर्न, तो इन सेलेब्स के लेटेस्ट लुक्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन](https://ndtv.in/lifestyle/bhai-dooj-2022-try-something-indo-western-inspired-by-celebrities-on-bhai-dooj-3460171) [Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर तिलक लगाते वक्त बहनें इस बात का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो सारी मेहनत हो जाएगी व्यर्थ !](https://ndtv.in/faith/bhai-dooj-2022-bhai-dooj-date-time-shubh-muhurat-and-tilak-method-bhai-dooj-vastu-tips-3448128) [Bhai Dooj 2022: इस तरह कीजिए भाई दूज पर फेस्टिव मेकअप, हर आउटफिट आप पर फबने लगेगा](https://ndtv.in/lifestyle/bhai-dooj-2022-achieve-elegant-and-subtle-makeup-look-like-celebrities-on-bhai-dooj-3448005) धार्मिक मान्यता है कि इस दिन बहन के घर भोजन करने से भाई की उम्र बढ़ती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाई दूज का त्योहार हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी दिवाली ...
भाई दूज के दिन अपनी बहन से बिल्कुल भी झूठ न बोलें. अपनी बहन के घर पर खाना खाना चाहिए. भाई दूज के दिन भाई अपनी बहनों के घर जाएं. मान्यता है कि इस दिन भाई को अपने घर पर खाना नहीं खाना चाहिए. भाई को तिलक करने तक बहनों को निर्जला ही रहना चाहिए. इस बार भाई दूज का त्योहार 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
Bhai Dooj 2022 Date and Time: 26 अक्टूबर 2:43pm से 27 अक्टूबर 12:43pm तक भाई दूज मनाया जाएगा.
Also Read - भाई दूज अभिजीत मुहूर्त – 27 अक्टूबर 12:42pm – 12:57pm. 26 अक्टूबर 2:43pm से 27 अक्टूबर 12:43pm तक भाई दूज मनाया जाएगा.
Bhai Dooj 2022: हिंदू पंचाग के अनुसार भाई दूज का त्योहार हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की ...
भाई दूज के साथ दिवाली के पर्व का समापन हो जाता है. कहते हैं कि कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के दिन जो बहन अपने भाई के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाती हैं, उनके भाई को सभी सुखों की प्राप्ति होती है. 27 अक्टूबर को भाई दूज के साथ दिवाली पर्व का समापन होगा. दीपावली के दो दिन बाद भाई दूज (Bhai Dooj 2022) का त्योहार मनाया जाता है. साथ ही मेरी तरह जो बहन इस दिन अपने भाई का आदर-सत्कार के साथ टीका करें, उनमें यमराज का भय न हो. Bhai Dooj 2022: हिंदू पंचाग के अनुसार भाई दूज का त्योहार हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है.
Bhai Dooj 2022 Date and Muhurt: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार ...
जो लोग गुरुवार, 27 अक्टूबर को भाई दूज का त्योहार मनाने वाले हैं, वे सुबह 11 बजकर 07 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक भाई दूज मना सकेंगे. आइए जानते हैं कि भाई दूज मनाने का शुभ मुहूर्त किस दिन बन रहा है. हालांकि इस बार भाई दूज की तारीख को लेकर लोगों में बड़ा कन्फ्यूजन है.
Bhai Dooj 2022: कई त्योहारों की तरह भाई दूज का पर्व भी दो दिन में बंट गया है.
शुभ मुहूर्त में ही भाई की पूजा करनी चाहिए. ऐसे में गोवर्धन पूजा और भाई दूज एक ही दिन पड़ रहे हैं. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. स्वागत सत्कार और भोजन से प्रसन्न यमराज ने अपनी बहन यमुना से वरदान मांगने को कहा. आपको बता दें, भाई दूज को भतरु द्वितीया या भाऊ बीज भी कहा जाता है. बताया जा रहा है कि दोपहर 1.18 से लेकर 3.33 तक बहनें अपने भाइयों को तिलक लगा सकती हैं.