WhatsApp News

2022 - 10 - 25

Post cover
Image courtesy of "दैनिक जागरण"

WhatsApp लाया ये दमदार फीचर, अब कैप्शन के साथ भेजे जा सकेंगे फोटो और ... (दैनिक जागरण)

WhatsApp का इस्तेमाल यूजर्स एक दूसरे को फोटो वीडियो भेजने में करते हैं लेकिन सब इनके साथ ...

कंपनी इस फीचर पर पिछले कुछ समय से काम कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो रहा है। जब यूजर्स को इसका अपडेट मिलना शुरू होगा तो उनके पास किसी मीडिया फाइल को भेजते हुए नीचे कैप्शन साथ में भेजने का विकल्प सात में रहेगा। ऐसे में अगर आपको कोई कैप्शन भेजना है तो आप साथ में जोड़ सकते हैं और अगर कैप्शन नहीं भेजना है तो उसके लिए dismiss आइकन पर टैप करना होगा। हम हर रोज कितने ही लोगों को मीडिया फॉरवर्ड करते हैं लेकिन अगर हमें किसी खास फोटो या वीडियो को खोजना पड़ता तो हमारी हालत खराब हो जाती है उसे ढूंढते ढूंढते। लेकिन इस फीचर से WhatsApp में जब मीडिया फाइल के साथ कैप्शन लगा होगा, तो हमें सर्च करते ही फाइल आसानी से मिल जाएगी। इसलिए इस फीचर के आने से यूजर्स को मीडिया खोजने में सुगमता मिलेगी। WhatsApp के इस नए फीचर से यूजर्स मीडिया के रूप में फोटो, वीडियो, GIF या डॉक्यूमेंट्स को भी कैप्शन के साथ फॉरवर्ड कर सकेंगे। पहले किसी मीडिया फाइल को जब कैप्शन के साथ फॉरवर्ड करते थे तो मीडिया फाइल तो चली जाती थी लेकिन कैप्शन नहीं जाता था। इसलिए मीडिया को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड करने के लिए यूजर्स को Share बटन के विकल्प पर जाना होता था। लेकिन अब ये समस्या खत्म हो जाएगी।

Explore the last week