जब ग्रहण समाप्त हो रहा हो, उस समय स्नान करने और उसके बाद पूजन करके अंत में दान करने का ...
जबलपुर में 4.44 बजे से करीब 52 मिनट तक ग्रहण देखा गया. ग्रहण के बाद नर्मदा आरती में खासी भीड़ देखी गई. सूर्य ग्रहण दोपहर बाद 4.43 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजकर 41 मिनट तक प्रभावी रहा. लोगों ने नर्मदा में स्नान किया उसके बाद माता नर्मदा की आरती में भी हिस्सा लिया. ऐसी ही मान्यताओं के चलते मंगलवार को साल के आखिरी सूर्यग्रहण के समाप्त होते ही जबलपुर वासियों ने मां नर्मदा में स्नान किया और उसके बाद पूजा अर्चना शुरू की. मंदिरों के कपाट खोले गए और आरती व पूजा का सिलसिला घंटों बाद फिर शुरू हुआ.