US Midterm Elections 2022: जिस समय अमेरिका के मिड टर्म चुनावों में रूस और चीन के दखल देने की चर्चा ...
Stay updated with us for all latest [Hindi news](https://www.amarujala.com). द गार्जियन ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि प्रिगोझिन के खुलेआम ऐसा दावा करने के भू-राजनीतिक परिणाम हो सकते हैं। इसके पहले प्रिगोझिन वैगनर ग्रुप की स्थापना में अपनी भूमिका स्वीकार कर चुके हैं। इस ग्रुप पर यूक्रेन के युद्ध में खास भूमिका निभाने के आरोप हैं। समझा जाता है कि यूक्रेन में कई शहरों पर रूसी कब्जा कायम करने में इस ग्रुप ने भूमिका निभाई है। ऐसी चर्चा भी रही है कि प्रिगोझिन ने रूस के बेल्गोरोद और कुर्स्क इलाकों में निजी सैनिक ट्रेनिंग सेंटर बना रखे हैं। ये इलाके यूक्रेन से जुड़ी सीमा पर मौजूद हैं। इसके पहले अमेरिकी मीडिया संस्थान ब्लूमबर्ग ने अपनी के एक रिपोर्ट में कहा था कि रूस मिड टर्म चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश में जुटा हुआ है। इसी रिपोर्ट पर प्रिगोझिन की प्रतिक्रिया मांगी गई थी। पिछले हफ्ते अमेरिका में सोशल मीडिया का विश्लेषण करने वाली कंपनी ग्राफिका ने एक रिपोर्ट में कहा था कि संदिग्ध रूसी नागरिक धुर-दक्षिणपंथी मीडिया प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों की आलोचना को हवा दे रहे हैं। ऐसा जॉर्जिया, न्यूयॉर्क, ओहायो और पेनसिल्वेनिया जैसे कई अमेरिकी राज्यों में किया गया है।