Big Bash

2022 - 12 - 16

Post cover
Image courtesy of "अमर उजाला"

BBL: बिग बैश लीग में सिडनी थंडर का शर्मनाक रिकॉर्ड, 35 गेंदों पर सिमटी ... (अमर उजाला)

BBL: बिग बैश लीग में सिडनी थंडर का शर्मनाक रिकॉर्ड, 35 गेंदों पर सिमटी पूरी टीम, टी20 का सबसे ...

Register with amarujala.com to get all the latest Hindi news updates as they happen. ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल बिग बैश लीग टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। शुक्रवार को सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में सिडनी थंडर्स के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। सिडनी की टीम सिर्फ 15 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यह टी20 इतिहास का सबसे कम स्कोर है। सिडनी की टीम 5.5 ओवर यानी 35 गेंदों में ही सिमट गई। दरअसल, मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 139 रन बनाए थे। क्रिस लिन ने 27 गेंदों में 36 रन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 24 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। इसके अलावा मैथ्यू शॉर्ट (9), वेदराल्ड (10), एडम होस (4), थॉमस केली (13), हैरी नीलसन (13), राशिद खान (9), वेस एगर (1) रन बनाकर आउट हुए। थॉर्नटन (3) और कप्तान पीटर सिडल (0) नाबाद पवेलियन लौटे। सिडनी की ओर से फजलहक फारुकी ने तीन विकेट लिए। वहीं, गुरिंदर संधू, डेनियल सैम्स और ब्रैंडन डॉगेट को दो-दो विकेट मिला। जवाब में सिडनी की टीम 5.5 ओवर में 15 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के चार खिलाड़ी तो खाता भी नहीं खोल सके। इनमें एलेक्स हेल्स, मैथ्यू जाइल्क्स, कप्तान जेसन सांघा, क्रिस ग्रीन और गुरिंदर संधू शामिल हैं। राइली रूसो तीन रन, एलेक्स रॉस दो रन, सैम्स एक रन, ओलिवर डेवीज एक रन, डॉगेट चार रन बनाकर आउट हुए। वहीं, फारुकी एक रन बनाकर नाबाद रहे। एडिलेड की ओर से थॉर्नटन ने पांच विकेट लिए। वहीं, वेस एगर को चार विकेट मिले। शॉर्ट को एक विकेट मिला। टी20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर की बात करें तो यह अब सिडनी थंडर के नाम है। पहले यह रिकॉर्ड तुर्किये के नाम था। उसने चेक रिपब्लिक के खिलाफ 21 रन बनाए थे। वहीं, लेसोथो ने युगांडा के खिलाफ 26 रन बनाए थे। यह लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। तुर्किये ने लग्जमबर्ग के खिलाफ 28 रन बनाए थे, जो लिस्ट में चौथे नंबर पर है। वहीं, बिग बैश लीग का भी यह सबसे कम टोटल है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मेलबर्न रेनेगेड्स के नाम था। उन्होंने 57 रन बनाए थे। टी20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर की बात करें तो यह अब सिडनी थंडर के नाम है। पहले यह रिकॉर्ड तुर्किये के नाम था। उसने चेक रिपब्लिक के खिलाफ 21 रन बनाए थे। वहीं, लेसोथो ने युगांडा के खिलाफ 26 रन बनाए थे। यह लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। तुर्किये ने लग्जमबर्ग के खिलाफ 28 रन बनाए थे, जो लिस्ट में चौथे नंबर पर है। वहीं, बिग बैश लीग का भी यह सबसे कम टोटल है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मेलबर्न रेनेगेड्स के नाम था। उन्होंने 57 रन बनाए थे।

Post cover
Image courtesy of "प्रभात खबर"

Big Bash League: 15 रन पर टीम हो गयी ऑलआउट, सिडनी थंडर के नाम ... (प्रभात खबर)

चल रहे Big Bash League में एक अजीब रिकॉर्ड आज दर्ज हुआ है. सिडनी थंडर की पूरी टीम महज 15 रन के ...

चौथे ओवर के अंत तक, थंडर ने छह खो दिये थे और यह केवल पक्ष के लिए खराब हो गया था, क्योंकि अगले ओवर में 10/8 पर दो और विकेट मिले. सिडनी थंडर की टीम केवल 15 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गयी. इस बड़ी जीत की बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर्स अब बीबीएल में +4.375 के नेट रन रेट के साथ तालिका में शीर्ष पर है. सिडनी थंडर को उसके होम ग्राउंड पर एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जीत के लिए 140 रन का लक्ष्य दिया था. पारी की तीसरी गेंद पर गिलक्स आउट हो गये और अगले ओवर में रेली रूसो (3) आउट हो गये. टीम के नंबर 10 बल्लेबाज ब्रेंडन डॉगगेट ने 4 रन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया.

Post cover
Image courtesy of "India.com हिंदी"

Big Bash League: 15 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, बना T20 क्रिकेट इतिहास का ... (India.com हिंदी)

BBL: 15 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, बना T20 क्रिकेट इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर.

मैच की बात करें, तो एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 139 रन का स्कोर बनाया. इससे पहले बिग बैश लीग में सबसे न्यूनतम स्कोर मेलबर्न रेनेगेड्स के नाम था, जोकि 57 रनों पर ही सिमट गई थी. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 124 रन से मैच जीत लिया. सिडनी में सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Sydney Thunder vs Adelaide Strikers) के बीच बीबीएल 2022-23 का 5वां मैच खेला गया. बिग बैश लीग (Big Bash League) में उस समय एक नया शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया जब सिडनी थंडर (Sydney Thunder) की टीम केवल 15 रन पर ही ऑलआउट हो गई. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज – एलेक्स हेल्स और मैथ्यू गिलक्स खाता खोले बिना आउट हुई, जिससे सिडनी थंडर ने केवल 9 रन पर पांच विकेट गंवा दिए.

Post cover
Image courtesy of "आज तक"

बिग बैश लीग: गेंदबाजों का तूफान, 15 रनों पर सिमटी सिडनी थंडर्स, बना टी20 ... (आज तक)

ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) में आज (16 दिसंबर) का दिन ...

सिडनी टीम टी20 फॉर्मेट में सबसे छोटा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है. सिडनी थंडर्स ने इस 15 रन के स्कोर के साथ ही टी20 क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सिडनी के मैदान पर खेले गए इस मैच में एडिलेड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 139 रन बनाए. यह स्कोर देखकर लग रहा था कि सिडनी की टीम आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन पासा उलटा ही पड़ गया. ये स्कोर देखकर समझ आ गया होगा कि सिडनी टीम के दोनों ओपनर एलेक्स हेल्स और मैथ्यू गिल्केस तो खाता भी नहीं खोल सके. यह टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर भी है.

Post cover
Image courtesy of "Quint Hindi"

BBL: T-20 क्रिकेट में सिडनी-थंडर के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, 15 रन पर ही ... (Quint Hindi)

Big Bash League: एडिलेड स्ट्राइकर्स ने यह मैच 124 रन के बड़े अंतर से जीता.

इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड तुर्की के नाम था, जब 2019 में वे चेक रिपब्लिक के खिलाफ सिर्फ 21 रन पर ऑलआउट हो गए थे। बिग बैश में इससे पहले कोई भी टीम 50 रन के भीतर आउट नहीं हुई थी। यह किसी भी सीमित ओवर पुरुष क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर भी है। 2007 के वेस्टइंडीज के वनडे कप में वेस्टइंडीज अंडर-19 की टीम बारबाडोस के खिलाफ सिर्फ 18 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इससे पहले 1904 के एक प्रथम श्रेणी मैच में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के खिलाफ विक्टोरिया की टीम भी 15 रन पर ऑलआउट हो गई थी। सिडनी थंडर की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ बिग बैश लीग (बीबीएल) के टी20 मैच में मात्र 15 रन पर आउट हो गयी जो पुरुष टी20 क्रिकेट में अब न्यूनतम स्कोर है। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने यह मैच 124 रन के बड़े अंतर से जीता।

Post cover
Image courtesy of "News24 Hindi"

Big Bash 2022-23: अविश्वसनीय…मात्र 15 रन पर सिमट गई सिडनी थंडर ... (News24 Hindi)

Big Bash 2022-23: बीबीएल में यह एक इतिहास की तरह रहा। यह अविश्वसनीय था कि इस टूर्नामेंट की ...

और पढ़िए –

Explore the last week