Coronavirus News Live: भारत में कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से इमरजेंसी मीटिंग ...
तमाम देशों में कोरोना के मामलों को बढ़ता देख भारत में भी इसे लेकर पहले से ही कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से सीएम की अध्यक्षता में आज आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में कोरोना को लेकर उठाए जाने वाले हर एक कदम को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी. आज राजधानी दिल्ली में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना को लेकर बैठक करने वाले हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कोरोना को लेकर टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर के समय एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोविड-19 से संबंधित स्थिति और संबंधित पहलुओं की समीक्षा करेंगे. इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की थी. लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने कहा कि कोरोना के मामलों में कमी आई है. शैलजा भट्ट ने भी सभी जिलों को कोरोना संक्रमितों के 10 प्रतिशत सैंपलों को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजने के लिए निर्देश दिए थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करके कहा कि हम चीन में कोविड की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में पहली और दूसरी डोज 100% लोगों ने लगवाई लेकिन परिकोशन डोज सिर्फ 24% लोगों ने लगवाई , लोगों से अपील है कि डोज लगवाए. केरल क स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने राज्य में कोविड-19 को लेकर अलर्ट जारी किया है.