IPL 2023 Sunrisers Hyderabad Full Squad List :सनराइजर्स हैदराबाद के लिए छोटी नीलामी किसी बड़ी नीलामी से कम ...
Register with amarujala.com to get all the latest Hindi news updates as they happen. विवरांत शर्मा की बात करें तो उन्होंने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने आठ मैच की आठ पारियों में जम्मू कश्मीर के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 395 रन बनाए थे। इस सीजन उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले। उनका औसत 56.52 और स्ट्राइक रेट 94.72 का रहा। विवरांत अब तक दो प्रथम श्रेणी मैच की चार पारियों में 76 रन बना चुके हैं। वहीं, 14 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 519 रन हैं। नौ टी20 मैच की आठ पारियों में उन्होंने 191 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 128.18 का रहा है। गेंद के साथ विवरांत ने प्रथम श्रेणी मैचो में एक विकेट लिया है। वहीं, लिस्ट में उनका नाम आठ विकेट हैं, जबकि टी20 में उन्होंने छह विकेट लिए हैं। नीलामी से पहले हैदराबाद के खिलाड़ी: अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानेसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक। नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी हैरी ब्रुक (13.25 करोड़ रुपये) मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़ रुपये) अनमोलप्रीत सिंह (20 लाख रुपये) हेनरिच क्लासेन (5.25 करोड़ रुपये) नीतीश रेड्डी (20 लाख रुपये) उपेंद्र यादव (25 लाख रुपये) मयंक डागर (1.80 करोड़ रुपये) विवरांत शर्मा (2.60 करोड़ रुपये) सनवीर सिंह (20 लाख रुपये) समर्थ व्यास (20 लाख रुपये) अकील हुसैन (एक करोड़ रुपये) मयंक मार्कंडे (50 लाख रुपये) आदिल रशीद (2 करोड़ रुपये) नीलामी के बाद हैदराबाद की टीम: बल्लेबाजः हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, हेनरिच क्लासेन, एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, उपेन्द्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह। ऑलराउंडरः समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर। गेंदबाज: उमरान मलिक, फजहलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, आदिल रशीद, मयंक मार्कंडे। नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी हैरी ब्रुक (13.25 करोड़ रुपये) मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़ रुपये) अनमोलप्रीत सिंह (20 लाख रुपये) हेनरिच क्लासेन (5.25 करोड़ रुपये) नीतीश रेड्डी (20 लाख रुपये) उपेंद्र यादव (25 लाख रुपये) मयंक डागर (1.80 करोड़ रुपये) विवरांत शर्मा (2.60 करोड़ रुपये) सनवीर सिंह (20 लाख रुपये) समर्थ व्यास (20 लाख रुपये) अकील हुसैन (एक करोड़ रुपये) मयंक मार्कंडे (50 लाख रुपये) आदिल रशीद (2 करोड़ रुपये) हैरी ब्रुक और मयंक के अलावा हैदराबाद ने हेनरिच क्लासेन, अनमोलप्रीत सिंह, नीतीश रेड्डी, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, सनवीर सिंह, समर्थ व्यास, अकील हुसैन, मयंक मार्कंडे और आदिल रशीद को खरीदा। पिछले सीजन में अपने पहले पांच मैच जीतने के बाद सनराइजर्स की टीम लगातार मैच हारती गई और प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। इसके बाद इस टीम ने दो बड़े फैसले लिए हैं। कप्तान केन विलियम्सन और निकोलस पूरन को टीम से बाहर कर दिया गया। उसने इस नीलामी में अपनी टीम को नया रूप दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने कोच्चि में शुक्रवार (23 दिसंबर) को आयोजित आईपीएल की छोटी नीलामी में 13 खिलाड़ी खरीदे। हैदराबाद ने इंग्लैंड के हैरी ब्रुक के लिए सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए। उसने ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल के लिए हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये खर्च किए। सनराइजर्स ने नीलामी से पहले अपने कप्तान केन विलियम्सन को भी बाहर कर दिया था। ऐसे में मयंक टीम के नए कप्तान हो सकते हैं। सनवीर और विवरांत हो सकते हैं तुरुप का इक्का पंजाब के ऑलराउंड सनवीर सिंह ने हाल के दिनों में घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं। सनवीर गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं और बल्लेबाजी के दौरान छक्के-चौके भी लगाते हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तीन पारियों में 205.17 की स्ट्राइक रेट 119 रन बनाए थे। उन्हें गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला था। सनवीर ने विजय हजारे ट्रॉफी में पांच मैचों में सात विकेट लिए थे और 156 रन बनाए थे। उत्तराखंड के खिलाफ सनवीर ने 84 रन की पारी खेली थी।
Sunrisers Hyderabad Players List, Full Squad in Hindi: आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 14 में सिर्फ 6 ...
सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन खिलाड़ी (SRH Retained Players) [सर्दी में इन 5 सब्जियों को भूलकर भी फ्रिज में नहीं रखें, बॉडी में ज़हर की तरह करती हैं असर, जानिए कैसे](https://www.jansatta.com/lifestyle/5-vegetables-you-should-never-store-in-the-fridge/2566884/) [Diabetes Control: डायबिटीज में मूंगफली खाना चाहिए या नहीं? सनराइजर्स हैदराबाद ने खिलाड़ियों को किया शामिल (SRH buyed these players)
Sunrisers Hyderabad IPL 2023 Complete Players List: सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड ...
IPL 2023: हैदराबाद ने दो पर लुटाए 20 करोड़, ये है पूरा स्क्वॉड SRH IPL 2023 Players list: हैदराबाद ने दो पर लुटाए 20 करोड़ से ज्यादा, टोटल खरीदे 13 खिलाड़ी, ये है पूरा स्क्वॉड [हिंदी न्यूज़](/) [क्रिकेट](/cricket/)SRH IPL 2023 Players list: हैदराबाद ने दो पर लुटाए 20 करोड़ से ज्यादा, टोटल खरीदे 13 खिलाड़ी, ये है पूरा स्क्वॉड
Sunrisers Hyderabad Squad IPL 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे महंगे ...
हैरी और मयंक के अलावा हैदराबाद ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन पर 5.25 करोड़ खर्च किए. [फेसबुक](https://www.facebook.com/IndiacomHindi/) पर लाइक करें या [ट्विटर](https://twitter.com/Indiacom_Hindi) पर फॉलो करें. सनराइजर्स की ये तलाश भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ खत्म हुई है, जिन्हें हैदराबाद ने 8.25 करोड़ में खरीदा है. इसके अलावा SRH ने जम्मू के अनकैप्ड विवरांत शर्मा, इंग्लैंड के कैप्ड स्पिनर आदिल राशिद, भारत के युवा बल्लेबाज मयंक डागर और श्रीलंका के अकील होसेन को खरीदा. अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स कार्तिक त्यागी, मार्को जानसेन, राहुल त्रिपाठी, टी. हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (Harry Brook) रहे, जिन्हें सनराइजर्स ने 13.25 करोड़ में खरीदा.
SRH IPL Squad 2023 Players List, Sunrisers Hyderabad Team Players List, Squad 2023: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस बार आईपीएल ...
आज की ताजा खबरों ( [Latest Hindi News](https://www.timesnowhindi.com/latest-news)) के लिए Subscribe करें [टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल](https://www.youtube.com/c/timesnownavbharat) [लेटेस्ट न्यूज](/latest-news) क्रिकेट ( [sports News](https://www.timesnowhindi.com/sports)) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से भारत
Sunrisers Hyderabad IPL 2023 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद पिछले आईपीएल सीजन में 8वें स्थान पर रही थी.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा, उमरान मलिक, अब्दुल समद जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें रिटेन किया. बता दें आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने कड़े फैसले लेते हुए 13 खिलाड़ियों को रिलीज किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 में से 8 मैचों में हार झेली और उसे सिर्फ 6 जीत हासिल हुई.
IPL Mini Auction 2023 : आईपीएल के इतिहास में सैम करन सबसे महंगे खिलाड़ी बिके हैं, उन्हें पंजाब ...
IPL 2023 नीलामी से पहले सभी 10 टीमों के पास 87 स्लॉट खाली थे. मगर ऑक्शन में 80 खिलाड़ी ही बिके ...
राजस्थान रॉयल्स- 3.35 करोड़ (00 स्लॉट्स) गुजरात टाइटन्स- 4.45 करोड़ (00 स्लॉट्स) दिल्ली कैपिटल्स- 4.45 करोड़ (00 स्लॉट्स) चेन्नई सुपर किंग्स- 1.50 करोड़ (00 स्लॉट्स) ऐसे में इन तीनों टीमों में अब भी 7 स्लॉट बाकी हैं. जबकि सभी 10 टीमों के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 87 का स्लॉट था.