India vs Sri Lanka: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चोट के बाद टीम में वापसी की और आते ही 83 रनों की ...
इस मैच में रोहित शर्मा की 83 रन की पारी के अलावा विराट कोहली ने 113 रन की शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से ठीक एक दिन पहले अपने पैट डॉग को खो दिया. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 67 गेंदों में 83 रन बनाए. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में सिर्फ 67 गेंदों पर 83 रन बनाकर नए साल की शानदार शुरुआत की है. यह रोहित का अपने पैट डॉग के प्रति का इजहार करने का तरीका था. बांग्लादेश दौरे पर अंगूठे में लगी चोट के बाद श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने वापसी की.
श्रीलंकाई कप्तान जब 98 रनों पर खेल रहे थे, तब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें ...
[शुभमन गिल और रोहित शर्मा के आउट होने से पहले ही ब्रायन लारा को हो गया था विराट कोहली के शतक का आभास? श्रीलंकाई कप्तान जब 98 रनों पर खेल रहे थे, तब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें मांकड़िंग अंदाज में रनआउट किया था, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपील वापस ले ली और शनाका इसके बाद अपना शतक पूरा कर पाए। शनाका ने 88 गेंदों पर नॉटआउट 108 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। रोहित शर्मा की खेलभावना की हर तरफ तारीफ हो रही है और श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजलो मैथ्यूज ने भी उन्हें इसके लिए बधाई दी है। [हिंदी न्यूज़](/) [क्रिकेट](/cricket/)श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजलो मैथ्यूज हुए रोहित शर्मा की खेलभावना के फैन, कह दी ये बड़ी बात
श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने भी शतक लगाया. फिर भी भारत ने आसानी से ये मैच जीत ...
2019 के आईपीएल में भी विवाद हुआ था, जब आर अश्विन ने जोस बटलर को इस तरह आउट किया था. इसके बाद भारत के कपिल देव की भी चर्चा होती है, जब उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के पीटर कर्स्टन को ऐसे ही रन आउट किया था. उस समय भी वीनू मनकड की खेल भावना पर सवाल उठे थे. जयसूर्या ने ट्वीट कर लिखा है कि इस मैच में रोहित शर्मा की खेल भावना असली विजेता थी. आईसीसी के नियमों के मुताबिक़ ही आउट था. नॉन स्ट्राइकर रन आउट की शुरुआत बहुत पहले हुई थी. इंग्लैंड की टीम ने 153 रन बना लिए थे. इसके साथ ही स्टेडियम में एक तबका भारतीय टीम की हूटिंग करने लगा. जिस तरह शनाका ने बल्लेबाज़ी की थी, वो बेहतरीन था. लग रहा था कि डीन और डेविस इंग्लैंड को ये मैच जिता देंगी. सच में शनाका ने बेहतरीन पारी खेली. तीसरी गेंद पर शनाका ने एक रन लिया.
भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा के उस निर्णय की काफी सराहना हो ...
उन्होंने 88 गेंद पर 108 रन की विस्फोटक पारी खेली और नाबाद रहे। बाद में रोहित शर्मा के इस खेल भावना की खूब तारीफ हो रही है। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या ने भी रोहित के इस खेल भावना की तारीफ की है। इतना ही नहीं एंजेलो मैथ्यूज ने भी ट्वीट कर रोहित की तारीफ की और लिखा कि सब कप्तान ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि यह नियम के अनुरूप है। रोहित शर्मा ने खेल भावना का बेहतरीन नमूना पेश किया है। I think India will have to decide on a policy with regards to the run-out at the non-striker’s end. नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खेल भावना की सभी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने उनके इस निर्णय से असहमति जताई है। दरअसल आकाश चोपड़ा ने कहा है कि नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट के इस फैसले पर किसी खिलाड़ी का नहीं बल्कि पूरे टीम का स्टैंड एक ही होना चाहिए।
IND vs SL Rohit Sharma hits half century break Michael Bevan Dean Jones record could not match Ricky Ponting: रोहित ने शुभमन गिल के साथ ...
Register with amarujala.com to get all the latest Hindi news updates as they happen. हिटमैन ने 27वीं बार ओपनिंग में की शतकीय साझेदारी रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए 27वीं बार वनडे मैचों में शतकीय साझेदारी में शामिल हुए। 18 बार उन्होंने शिखर धवन के साथ किया। पांच बार केएल राहुल के साथ शतकीय साझेदारी की। तीन बार अजिंक्य रहाणे और एक बार शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हुए 100 से ज्यादा रन जोड़े। रोहित ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की। गिल 60 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने 67 गेंद पर 83 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रोहित जिस लय में थे उसे देखते हुए यह लग रहा था कि हिटमैन अपने वनडे करियर का 30वां शतक लगा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह दिलशान मदुशंका की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। रोहित ने नौ चौके और तीन छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.88 का रहा।
India vs Sri Lanka Rohit Sharma: भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में 67 रन से हराया दिया है।
Indian Team, Rohit Sharma: ऐसे में एक खतरनाक बल्लेबाज ऐसा है, जो रोहित शर्मा की जगह भारत का ...
पृथ्वी शॉ जल्द ही भारत के परमानेंट टी20 ओपनर बन सकते हैं और रोहित शर्मा का टी20 टीम से पत्ता काट सकते हैं. पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के परमानेंट टी20 ओपनर बन सकते हैं. इससे पहले महाराष्ट्र की ओर से भाऊसाहेब निंबलकर ने काठियावाड़ के विरुद्ध खेलते हुए दिसंबर 1948 में 443 रन बनाए थे, अब भी रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक निजी स्कोर और सर्वाधिक प्रथम श्रेणी स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में भाऊसाहेब निंबलकर टॉप स्थान पर बने हुए हैं. ऐसे में एक खतरनाक बल्लेबाज ऐसा है, जो रोहित शर्मा की जगह भारत का परमानेंट टी20 ओपनर बन सकता है. Team India: टीम इंडिया में बतौर टी20 बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह अब खतरे में है. पृथ्वी शॉ ने आज ही रणजी ट्रॉफी मैच में इतिहास रचते हुए तिहरा शतक ठोक दिया है.
Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी के साथ ...