sharad yadav : शरद यादव अपने छतरपुर आवास पर बेहोश हो गये और उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस ...
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि शरद यादव के निधन से दुखी हूं. वरिष्ठ नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के सहयोगियों ने कहा कि वह गुरुवार की रात अपने छतरपुर आवास पर बेहोश हो गये और उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यादव के निधन पर शोक जताया. देश के पूर्व खाध आपूर्ति मंत्री व लोकप्रिय समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने शोक व्यक्त किया है. पप्पू यादव ने कहा कि देश के दिग्गज राजनेता, समाजवाद और सामाजिक न्याय के योद्धा शरद यादव के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हैं! उन्होंने ट्वीट किया कि शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे. बिहार के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो संदेश साझा किया है. उन्होंने कहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री व दशकों तक एक उत्कृष्ट सांसद के तौर पर देश सेवा का कार्य कर, उन्होंने समानता की राजनीति को मजबूत किया। उनके परिवार एवं समर्थकों को मेरी गहरी संवेदनाएं. पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्री और एक पुत्र हैं. Sharad Yadav Death LIVE: वरिष्ठ नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.
शरद यादव देश के बड़े समाजवादी नेता रहे। उन्होंने बिहार की राजनीति में एक अलग पहचान ...
Sharad Yadav Last Rites: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का गुरुवार को 75 साल की उम्र में गुरुग्राम ...
12 जनवरी को उनका निधन हो गया था। CM Shivraj Singh Chouhan also present at the airport. The mortal remains of former Union Minister Sharad Yadav have been brought to Bhopal.
जिलाध्यक्ष आरएन सिंह और युवा यादव महासभा के राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव ने कहा कि शरद ...
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का गुरुवार को 75 साल की उम्र में गुरुग्राम के एक निजी ...
शरद यादव ने नीतीश कुमार से अनबन के बाद जदयू छोड़ दी थी और 2018 में अपनी नई पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) बनाई थी. शरद यादव की जीत ने उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में ला खड़ा किया. वहां मधेपुरा सीट से शरद यादव ने चार बार लोकसभा चुनाव जीता. दिवंगत नेता के भतीजे शैलेश यादव ने बताया कि अंतिम संस्कार शरद यादव के पुत्र शांतनु करेंगे. बताते चलें कि शरद यादव ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत एक छात्र नेता के तौर पर की. वरिष्ठ समाजवादी नेता और जनता दल (युनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का अंतिम संस्कार शनिवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले (होशंगाबाद) में उनके पैतृक गांव में होगा.
Sharad Yadav News लालू प्रसाद यादव शरद यादव को अपना बड़ा भाई मानते हैं। लालू को सीएम बनाने में ...
आगे चलकर बिहार में समाजवादी राजनीति दो धाराओं में बंट गई। एक का नेतृत्व शरद यादव के हाथ रहा तो दूसरे धड़े का नेतृत्व लालू ने किया। इस दौरान शरद ने नीतीश कुमार और जार्ज फर्नांडिस को साथ लेकर कई अवसरों पर देश की राजनीति को गहरे रूप से प्रभावित किया। 1991 के लोकसभा चुनावों के दौरान लालू यादव ने शरद यादव को मधेपुरा से जनता दल के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा। बिहार और खासकर मधेपुरा ने उन्हें सिर आंखों पर बिठाया। यही वजह रही कि 1991 से 2019 तक हुए लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक चार बार वे मधेपुरा से जीतकर आए। सबसे रोचक चुनाव 1999 में हुआ। तब मधेपुरा में शरद यादव और लालू प्रसाद यादव आमने-सामने थे। शरद यादव ने अपने राजनीतिक कौशल से इस चुनाव में लालू प्रसाद यादव को पराजित कर दिया था। लालू ने शरद यादव के सहारे भाजपा के सहयोग से बिहार में सरकार बनाई। उस वक्त जनता दल में तीन खेमे थे। पहला खेमा के मुखिया तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह थे। दूसरा खेमा चंद्रशेखर का था और तीसरे खेमे को देवीलाल और शरद यादव मिलकर संभाल रहे थे। बिहार में देवीलाल के मुख्यमंत्री प्रत्याशी लालू थे। वीपी सिंह के रामसुंदर दास और चंद्रशेखर के रघुनाथ झा थे। देवीलाल के लेफ्टिनेंट के रूप में शरद यादव ने ही लालू को आगे बढ़ाया। एक जुलाई 1947 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के एक गांव के किसान परिवार में जन्मे शरद यादव ने बिहार के अतिरिक्त मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय समाजवादी नेताओं में अग्रणी थे। कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे। शरद समाजवादी राजनीति के पुरोधा नेताओं में शामिल रहे हैं। उन्होंने पांच दशक से भी ज्यादा समय तक बेबाक और सक्रिय रहकर केंद्रीय राजनीति की। खासकर बिहार की राजनीति में उनकी विशिष्ट पहचान थी और जनता के बीच लोकप्रिय भी थे। शरद मुलायम सिंह यादव और जॉर्ज फर्नांडीस जैसे समाजवादी नेताओं के समानांतर समाजवादी खेमे के एक प्रमुख नेता थे।
शरद यादव का एक पुराना इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह 1991 में हुए लोकसभा चुनाव का ...
[India News](https://www.amarujala.com/india-news) in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more [news in Hindi](https://www.amarujala.com/). [Hindi News apps](https://play.google.com/store/apps/details?id=com.org.AmarUjala.news), iOS [Hindi News apps](https://itunes.apple.com/in/app/amar-ujala-hindi-news/id1028364855) और [Amarujala Hindi News apps](https://www.amarujala.com/amar-ujala-app-download?utm_source=storypromo&utm_campaign=Storyappdownload) अपने मोबाइल पे
भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। दिग्गज समाजवादी नेता और जनता दल युनाइटेड (JDU) के पूर्व अध्यक्ष शरद ...
शरद यादव जी का पार्थिव शरीर कुछ देर में भोपाल ओल्ड एयरपोर्ट पहुंचेगा। वहां मैं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करूंगा। मैंने नर्मदापुरम कलेक्टर को निर्देशित किया है कि स्व.शरद जी का अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया जाए" । भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। दिग्गज समाजवादी नेता और जनता दल युनाइटेड (JDU) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का अंतिम संस्कार शनिवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में उनके पैतृक गांव आंखमऊ में होगा। शरद यादव के पार्थिव शरीर को भोपाल लाया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे थे। पार्थिव शरीर को पूर्व केंद्रीय मंत्री के पैतृक गांव नर्मदापुरम ले जाया जाएगा। शरद यादव का पार्थिव शरीर आज चार्टर्ड विमान के जरिए दिल्ली से भोपाल लाया जा रहा है । विमान सुबह करीब 12 बजे राजा भोज एयर पोर्ट पहुंचा है। यहां स्टेट हैंगर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। पूर्व जेडीयू मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख और शरद यादव के करीबी सहयोगी गोविंद यादव ने बताया कि अनुभवी राजनेता का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर नर्मदापुरम (पूर्व में होशंगाबाद) जिले की बाबई तहसील में उनके पैतृक गांव अंखमऊ में किया जाएगा। जनता दल युनाइटेड (JDU) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का अंतिम संस्कार शनिवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में उनके पैतृक गांव आंखमऊ में होगा। राजकीय सम्मान के साथ उन्हें मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान श्रध्दाजंलि देंगे।
जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का 12 जनवरी 2023 को 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.
शरद यादव का पार्थिव शरीर चार्टर्ड विमान के जरिए भोपाल पहुंचा. शरद यादव का अंतिम संस्कार आज मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले (होशंगाबाद) में उनके पैतृक गांव में होगा. जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का 12 जनवरी 2023 को 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.
Sharad Yadav Last Rites: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के पार्थिव शरीर को भोपाल लाया गया है.
दिवंगत नेता शरद यादव के भतीजे शैलेश यादव ने बताया कि अंतिम संस्कार शरद यादव के पुत्र शांतनु बुंदेला करेंगे. जद (यू) की मध्य प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख और शरद यादव के करीबी सहयोगी गोविंद यादव ने कहा कि शरद यादव का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर नर्मदापुरम (पहले होशंगाबाद) जिले की बाबई तहसील में उनके पैतृक गांव अंखमऊ में किया जाएगा. दिग्गज समाजवादी नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव (Sharad Yadav) का अंतिम संस्कार शनिवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में उनके पैतृक गांव में होगा.
विमान दोपहर 12 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां पर सीएम शिव ...
Register with amarujala.com to get all the latest Hindi news updates as they happen. राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार... इससे पहले सुबह करीब साढ़े 11 बजे पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह शरद यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए ओल्ड एयरपोर्ट पहुंचे। दिग्विजय के साथ उनके पुत्र व प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा भी साथ थे। इससे पहले सुबह करीब साढ़े 11 बजे पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह शरद यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए ओल्ड एयरपोर्ट पहुंचे। दिग्विजय के साथ उनके पुत्र व प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा भी साथ थे।
सरोज कुमार कहते हैं कि राजनीति में लग्घी से आम नहीं टूटने वाला. शरद यादव के बेटे और ...
अमिताभ कहते हैं कि फिलहाल न बेटे में और न ही बेटी में वैसा पोटेंशियल नहीं दिखता है. ऐसे में अमित कुमार इस संभावना से भी इनकार नहीं करते कि आनेवाले दिनों में कांग्रेस सुभाषिणी को किसी सुरक्षित और मजबूत सीट से चुनाव लड़वा दे. बिहारीगंज विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ीं तो राहुल गांधी भी पहुंचे थे, अच्छी भीड़ जुटी थी पर वो भीड़ वोटों में तब्दील नहीं हो पाई. शरद वो नेता थे, जिन्हें 2017 में एनडीए में शामिल होने की शर्त पर केंद्रीय मंत्री बनने तक का ऑफर आया, पर नीतीश की तरह मौकापरस्ती नहीं दिखाई और उस ऑफर को ठुकरा दिया. नीतीश कुमार संग रिश्ते में खटास और नाराजगी के बाद जेडीयू से अलग लोकतांत्रिक जनता दल बना चुके शरद यादव राजनीतिक पुर्नस्थापना के लिए ही आरजेडी में पार्टी के विलय को तैयार हुए थे. या फिर दोनों में से किसी में वो दम-खम फिलहाल नहीं दिखता?
इतना ही नहीं शरद यादव को लालू प्रसाद यादव के सियासी करियर का शिल्पकार माना जाता है। लालू ...
[ मध्य प्रदेश ](https://www.jansatta.com/rajya/madhya-pradesh/)के होशंगाबाद जिले के बाबई गांव में पैदा हुए थे। शरद यादव ने जबलपुर के रॉबर्टसन कॉलेज से विज्ञान वर्ग में स्नातक किया था। वो पेशे से एक कृषक और शिक्षा से इंजीनियर थे। शरद यादव का सियासत से सफर में खुद तो कभी किंग नहीं बने लेकिन वो सियासत के बड़े किंग मेकर्स में से एक थे। शरद यादव ने 15 फरवरी साल 1989 में रेखा यादव से विवाह किया। शरद यादव और रेखा यादव को एक बेटा और एक बेटी है। उनकी बेटी सुहाषिनी ने साल 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। [ उत्तर प्रदेश ](https://www.jansatta.com/rajya/uttar-pradesh/)के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ शरद यादव की बहुत ही गहरी मित्रता थी। [CJI DY Chandrachud ने मुस्कुराते हुए ठुकरा दी बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की मांग, दूसरी मांग भी हंसते हुए नकारी](https://www.jansatta.com/national/supreme-court-ram-setu-case-cji-dy-chandrachud-on-demand-of-bjp-leader-subramanian-swamy/2605887/)