भारतीय (Indian) टीम के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एकदिवसीय ...
वहीं, इंदौर वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 90 रन से शिकस्त देते हुए तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. [भारतीय (Indian) टीम ](https://crictoday.com/cricket/series/india-national-cricket-team/)के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक [बड़ी उपलब्धि हासिल ](https://hindi.crictoday.com/cricket-hindi/cricket-hindi-news/ind-vs-nz-2023-rohit-sharma-hits-his-second-fastest-century-in-odi/)कर ली है. उनके बाद इस फेहरिस्त में तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ हैं, जिन्होंने 229 वनडे में 315 विकेट अपने नाम किए हैं.