Aam Budget 2023-24 Nirmala Sitharaman Speech Live Updates: निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 में 7 लाख की आय तक टैक्स ...
बजट 2023 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर दिया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सदन में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर में बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रहीं हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि शहरों को म्यूनिसिपल बॉन्ड के लिए प्रेरित किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में परंपरागत हस्तशिल्प कारीगरों के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान’ योजना शुरू करने की घोषणा, वित्तीय समर्थन के अलावा प्रौद्योगिकी मदद भी दी जाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ठेकों से जुड़े विवादों के निपटान के लिये स्वैच्छिक समाधान योजना लायी जाएगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि व्यक्तिगत आयकर की नयी टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी. तीन से छह लाख रुपये पर 5 प्रतिशत और छह से नौ लाख रुपये पर 10 प्रतिशत, नौ लाख रुपये से 12 लाख रुपये पर 15 प्रतिशत और 12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये 20 प्रतिशत और 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 प्रतिशत कर का प्रावधान किया गया है. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि इतना अच्छा बजट पेश किया गया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बुधवार को बजट 2023 पेश किया. नए बजट में मोबाइल फोन की ...
यह निर्मला सीतारमण का पांचवां केंद्रीय बजट है और 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले मौजूदा सरकार का आखिरी केंद्रीय बजट है. 31 जनवरी को, वित्त मंत्री ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पेश किया था. आज, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार, 1 फरवरी को संसद में भारतीय केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman today presented the last full-fledged Union Budget of the Modi government before the 2024 Lok Sabha elections.
This is in comparison to 7 per cent this fiscal and 8.7 per cent in 2021-22. The Economic Survey said India's GDP is expected to grow in the range of 6 to 6.8 per cent in the coming financial year 2023-24. This year's Budget holds much significance as the country is scheduled to have the next Lok Sabha election in April-May 2024.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया।
पिछले बजट में आवासीय क्षेत्र को लेकर क्या एलान हुए थे? Register with amarujala.com to get all the latest Hindi news updates as they happen. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। अन्य क्षेत्रों की तरह आवासीय क्षेत्र को लेकर भी कई अहम एलान हुए। बजट में वित्त मंत्री ने लोगों को किफायती घर मुहैया करने के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि अब पीएम आवास योजना के लिए बजट को 66 फीसदी बढ़ाया जा रहा है। इसलिए अब इसका फंड 79 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कर दिया गया है। वहीं शहरी विकास पर सालाना 10,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। शहरों और कस्बों में पूरी तरह से मशीनी पद्धति से सफाई की जाएगी।
Budget 2023: Finance minister Nirmala Sitharaman announced an increase in the income tax rebate limit from ₹5 lakh to ₹7 lakh stating that the new tax ...
To enable more Fintech innovative services, the scope of documents available in DigiLocker for individuals will be expanded. States will also be supported in replacing old vehicles and ambulances. This will bring ease of doing business, and it will be facilitated through a legal mandate. For this, 10,000 Bio-Input Resource Centres will be set-up, creating a national-level distributed micro-fertilizer and pesticide manufacturing network. The ‘Effective Capital Expenditure’ of the Centre is budgeted at ₹13.7 lakh crore, which will be 4.5 per cent of GDP. Enhanced focus will be provided for scientific management of dry and wet waste. This will be almost three times the outlay in 2019-20. [increase in the income tax rebate limit from ₹5 lakh to ₹7 lakh ](https://www.hindustantimes.com/business/budget-2023-5-major-announcements-on-personal-income-tax-101675236232861.html)stating that the new tax regime will now be the default tax regime. The maximum deposit limit for Senior Citizen Savings Scheme will be enhanced from ₹15 lakh to ₹30 lakh. This will offer adeposit facility upto ₹2 lakh in the name of women or girls for a tenor of two years at fixed interest rate of 7.5 per cent with partial withdrawal option. A Mission to eliminate Sickle Cell Anaemia by 2047 will be launched. She also said the enhanced capex of ₹10 lakh crore for infrastructure development is at 3.3 per cent of the GDP.
According to 2023-24 Budget documents, an allocation of ₹Rs 2,70,120 crore has been made for revenue expenditure that includes expenses on payment of salaries ...
The net tax receipts are estimated at ₹23.3 lakh crore,” she said. The gross borrowing for 2021-22 was ₹12,05,500 crore. We have adhered to this path, and I reiterate my intention to bring the fiscal deficit below 4.5% of GDP by 2025-26,” she said. The total market borrowings of the government for 2022-23 are estimated at ₹11,58,719 crore, according to the previous Budget document. “Coming to 2023-24, the total receipts other than borrowings and the total expenditure are estimated at ₹27.2 lakh crore and ₹45 lakh crore, respectively. [presenting the Budget](https://www.thehindu.com/business/budget/budget-2023-fiscal-deficit-to-be-brought-down-to-below-45-by-2025-26-fm-nirmala-sitharaman/article66457808.ece) on February 1 said the net market borrowings from dated securities are estimated at ₹11.8 lakh crore to finance the fiscal deficit in 2023-24.
The government will raise its capital expenditure by 33% to 10 trillion rupees ($122.29 billion) in the next fiscal year, the finance minister said on Wednesday ...
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman on Wednesday presented the Budget 2023. The finance minister concluded the budget speech by announcing five personal
Agriculture continues to be the biggest contributor to India's GDP. In Budget 2023-24, the FM announced a bunch of new initiatives to empower the growth of ...
[LIC loses Rs 18,000 crore in just 2 days as Adani group stocks crash. “This will mean collaboration between farmers, state and industry for input supplies, extension services, and market linkages,” the FM stated. The Finance Minister further shared that the government plans to build a digital public infrastructure for agriculture. Commending the government on the move, Ankur Bansal, Co-Founder & Director of BlackSoil, said, "This is an important push in the right and most required direction for agricultural sector growth. Sector experts reckon the Fund will not only spring renewed interest in agritech among venture capitalists, but also push start-ups to scale up their unique solutions, fast-tracking innovation in the sector. “The Fund will aim at bringing innovative and affordable solutions for challenges faced by farmers.
Nirmal Sitharam, Finance Minister of India will present the Union Budget 2023, which includes information about various new initiatives that Govt of India ...
The Union Budget for fiscal 2024, to be presented by Finance Minister Nirmala Sitharaman, will set the foundation for taking India's economic growth to the ...
Ms Sitharaman may pick up from where she left on "digital rupee", which was first announced in last year's Budget as a possible alternative to cryptocurrencies. The real estate sector, which nosedived during the pandemic, expects the centre to announce favourable schemes and tax breaks to improve its luck after a slow but surefooted revival last year. They haven't seen a change in tax rate since 2017-18 and in tax slab since July 2014.
Union Budget 2023-24 Explained Live Updates: Finance Minister Nirmala Sitharaman presented her fifth Budget speech in Parliament today.
But while much is made of the promise of India becoming the back office of the world, little is thought of the threat of automation. No country has risen to dominate the world without first substantially investing in the health and education of its people. The Budget speech: The speech introduces the Budget to the public. As such, there is a great temptation to stretch the disinvestment target depending on the gap that needs to be filled. This, in turn, undermines the credibility of Budget numbers. GDP growth: The Survey said India’s growth estimate for FY23 is higher than for almost all major economies.
On Wednesday, Union finance minister Nirmala Sitharaman made as many as five personal income tax-related announcements, in what was her fifth consecutive budget ...
Budget 2023 Live Updates: Finance Minister Nirmala Sitharaman will present her fifth Budget Speech at 11 am in Parliament. For super senior citizens or those who are above the age of 80 years), the basic exemption limit is ₹5 lakh under the old tax regime. For senior citizens or those who are over 60 years of age, the basic tax exemption limit is ₹3 lakh under the old tax regime. The finance minister may or may not change income slabs and tax rates in budget each year. In either case, the returns are filed on the Budget 2023 Live Updates: Each year, income tax returns (ITRs) are to be submitted by July 31, unless the deadline is extended (no extension was given last year). They are announcing the budget only for eyewash schemes. Follow the analysis on his 7 lacs per year, thereby increasing disposable income": Sachin Vora, CFO, Assetz Property Group - Second, the new regime will be the default tax regime; the old one, however. No announcement on income tax was made in last year's budget.
What's dearer · Fully imported cars, including electric vehicles (EV) · Kitchen chimney · Imported bicycles and toys · Articles made of gold, platinum · Imitation ...
This is in comparison to the estimated 7% this fiscal and 8.7% in 2021-22. - Cigarettes A large number of commonly used items will become more expensive and certain goods will become cheaper as the government has slashed the customs duty according to the Union Budget 2023-24.
न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों को राहत देते हुए वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि जिनकी कुल ...
India Budget highlights 2023: In the last full-fledged Budget before the general elections next year, the Modi government presented the Union Budget in ...
* Indian economy on the right track, and heading towards a bright future. * To improve social-economic condition of the Particularly Tribal Groups, PMPBTG Development mission will be launched, to saturate PBTG habitations with basic facilities. In these 9 years, the Indian economy has increased in size from being 10th to 5th largest in the world: Sitharaman * The country offers immense attraction for domestic as well as foreign tourists. [Nirmala Sitharaman](/news/nirmala-sitharaman)today presented the [Union Budget](/budget)2023, the fifth budget of Modi 2.0 on Wednesday. The per capita income has more than doubled to Rs 1.97 lakh. During pandemic, the government ensured no one went to bed hungry, " says Finance Minister In a boost to taxpayers and economy, Sitharaman announced major changes in tax slabs under new tax regime and big boost for railways and capital expenditure. * Phase 3 of E-courts projects to be launched with outlay of Rs 7,000 crore * To encourage the indigenous production of lab-grown diamonds, a research and development grant is to be provided to one of the IITs for five years * Effective capital expenditure of centre to be - Rs 13.7 lakh crore * New tax regime to become the default tax regime
Budget 2023-24 Highlights In Hindi: केंद्रीय बजट 2023-24 आ चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम ...
BUDGET 2023 Income Tax Slab: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश कर दिया ...
बेरोजगारी, महंगाई की बात भी नहीं की गई।' वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स में राहत का बड़ा ऐलान किया है। अब 7 लाख रुपये तक की कुल कमाई वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा टैक्स स्लैब्स की संख्या में भी कमी की गई है। अब व्यक्ति आयकर के लिए कुल 5 स्लैब ही होंगे। कुल 9 लाख रुपये तक की कमाई पर 45 हजार रुपये का टैक्स देना होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में रक्षा बजट में इजाफा किया है। सरकार ने रक्षा मंत्रालय को 5.94 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इससे पहले यह आंकड़ा 5.25 लाख करोड़ रुपये था। कहा जा रहा था कि तीनों सेनाओं की तरफ से भी फंड में इजाफे की मांग की जा रही थी। इसके अलावा सरकार बड़े स्तर पर सैन्य उपकरण खरीदने की तैयारी कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आम बजट 2023 की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किया गया यह बजट गरीबों को वरीयता देने वाला है। उन्होंने कहा कि इस बजट में विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का ऐलान किया है। इससे देश के शिल्पकारों, श्रमिकों और कुशल कारीगरों को सम्मान मिल सकेगा। इसके अलावा महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के लिए किए गए ऐलानों की भी पीएम नरेंद्र मोदी ने तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब हमें डिजिटल सेक्टर की सफलता को कृषि क्षेत्र में भी दोहराना है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर मना रही है। भारत में तो इसके कई प्रकार हैं। किसानों के लिए भी वित्त मंत्री ने श्री अन्न योजना लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसके तहत मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि दुनिया में मंदी के माहौल में भी भारत की आर्थिक ग्रोथ 7 फीसदी तक रहने का अनुमान है। यह भारत के लिए बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि देश की इकॉनमी का आकार बढ़ा है और हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है। बीते कुछ सालों में हमने इकॉनमी को मजबूत करने के लिए जो नींव रखी थी, अब उस पर मजबूत इमारत खड़ा करने का मौका है। BUDGET 2023 Income Tax Slab: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश कर दिया है। इस बजट में उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए 7 लाख रुपये तक की कुल कमाई करने वालों को बड़ी राहत दी है। इन लोगों को अब कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा इनकम टैक्स स्लैब की संख्या भी घटाकर 5 कर दी गई है। बजट में वित्त मंत्री ने महिला बचत सम्मान योजना लॉन्च करने का भी ऐलान किया है। उनका कहना है कि इससे महिलाएं बचत के लिए प्रोत्साहित होंगी। इसके तहत 7.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा।
Union Budget 2023: Nikhil Kamath said the Budget had both pros and cons, while George Alexander Muthoot, said that Budget 2023 “touched upon all the right ...
“The Budget is cognizant of the need to empower the different segments of the economy and the society. “The proposal to raise capex will have a multiplier effect on generation of jobs and demand creation, an increase in the capital outlay augurs well for long term mobility requirements of India, a strong push in the affordable housing segment will give a big boost to the housing industry. Sunil Damania, Chief Investment Officer, MarketsMojo said that the Budget 2023 was a “terrific” one. Rajat Wahi, Partner, Deloitte India said that the Budget 2023 was “pro-growth and pro-development”. George Alexander Muthoot, MD, Muthoot Finance said that Budget 2023 “touched upon all the right chords of the economy”. Manish R Sharma, Partner and Leader, Capital Projects & Infrastructure, PwC India said, “From a tax perspective, while commitment on electric mobility is seen on the battery segment, alternate fuels, like biogas, also finding a place clearly indicates that the future is open to innovation, and the best technology will win. Mindful of the fact that there is hardly any space for fiscal expansion.” Sunil Nayyar, Managing Director, Sony India said that the Budget was “quite progressive and growth-oriented”. He said that the announcements are likely to start giving results in both short and medium term. Bringing cheer to the middle class and the markets alike, FM Sitharaman said that those with income up to Rs 7 lakh will not have to pay income tax in both old and the new tax regimes. Zerodha and True Beacon co-founder Nikhil Kamath said the Budget had both pros and cons. Here’s what experts and the who’s who think of Nirmala Sitharaman’s Budget 2023:
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने 5वें और देश के 75वें बजट में कई बड़े एलान ...
टैक्स में बड़ी छूट, सात लाख तक की आय पर कोई कर नहीं : पहले जानिए बजट में क्या-क्या बड़े एलान हुए? लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने अपने आखिरी पूर्ण बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस बजट के मायने क्या हैं?
budget 2023 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वित्त वर्ष 2022-23 के अपने पुराने भाषण ...
वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए संशोधित अनुमान में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 6.4 प्रतिशत रखा है। हालांकि, अगले वित्त वर्ष के लिए इसे घटाकर 5.9 प्रतिशत कर दिया है। उन्होंने कहा कि 2023-24 तक उधार के अलावा कुल प्राप्तियां और कुल व्यय क्रमशः 27.2 लाख करोड़ रुपये और 45 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। शुद्ध कर प्राप्तियां 23.3 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। गौरतलब है कि निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के लिए दिनांकित प्रतिभूतियों के माध्यम से 14,95,000 करोड़ रुपये का सकल बाजार उधार लिया था। हालांकि, सरकार ने सितंबर 2022 में उधारी को घटाकर 14.21 लाख करोड़ रुपये करने का फैसला किया। 2021-22 के लिए सकल उधारी 12,05,500 करोड़ रुपये थी। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के अपने बजट भाषण में मैंने घोषणा की थी कि हम कालांतर में राजकोषीय घाटे को लगातार कम करने के साथ-साथ 2025-26 तक इसे 4.5 प्रतिशत से नीचे रखने के लिए राजकोषीय समेकन के रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे। इसी बीच उन्होंने दोहराया कि 2025-26 तक राजकोषीय घाटे को कम करके 4.5 प्रतिशत के नीचे लाया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे की भरपाई करने के लिए दिनांकित प्रतिभूतियों से शुद्ध बाजार कर्ज 11.8 लाख करोड़ रुपये अनुमानित है। उन्होंने कहा कि शेष वित्त पोषण छोटी बचत और अन्य स्रोतों से आने की उम्मीद है। सकल बाजार उधार 15.4 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। नई दिल्ली, एजेंसी। Budget 2023: केंद्र की मोदी सरकार 2.0 ने बुधवार को आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। इस दौरान हर मोर्चे पर सरकार ने आम लोगों से लेकर उद्यमियों तक की आशाओं को पूर्ण करने का प्रयास किया। इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई। जिसके मुताबिक, सरकार ने तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए वित्त वर्ष 2024 में 15.4 लाख करोड़ रुपये का उधार लेने की योजना बनाई है। जो वित्त वर्ष 2023 के 14.21 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। budget 2023 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वित्त वर्ष 2022-23 के अपने पुराने भाषण का जिक्र करते हुए मजबूती के साथ दोहराया कि 2025-26 तक राजकोषीय घाटे को कम करके 4.5 प्रतिशत के नीचे लाया जाएगा।
India Union Budget 2023 Public Reactions: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने ...
इरा दुगल ने ट्वीट कर कहा, “बजट दिवस की शुभकामनाएं। चलिए आगे बढ़ते हैं और देश की बैलेंस शीट के बारे में बात करते हैं। है ना? भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को और बढ़ाता है। किसान, मजदूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं, निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बनता है।” कांग्रेस नेता बी वी श्रीनिवास ने बजट पेश होने से पहले ट्वीट कर कहा है कि आज जनता के जीवन को बेहाल करने वाली 'मोदी सरकार' का 'अंतिम बजट' संसद में पेश पेश होगा । अगले साल 'अंतरिम बजट' के साथ सरकार के 'ताबूत' में ठुकेगी 'अंतिम कील' और होगी धूमधाम से विदाई होगी ।
Budget 2023: वित्त मंत्री सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं.
इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में लगने वाली बैटरी से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है. प्लेटिनम से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी हो गई है. सोने से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी हो गई है. सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया. मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली लीथियम बैटरी पर सीमा शुल्क हटाया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट (Budget 2023) पेश किया है.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman on Wednesday raised capital expenditure (capex) by 37.4 per cent for financial year 2023-24 (FY24) to Rs 10 ...
“The Harmonized Master List of Infrastructure will be reviewed by an expert committee for recommending the classification and financing framework suitable for Amrit Kaal,” she added. Like the Rural Infrastructure Development Fund, the Budget also announced the establishment of an Urban Infrastructure Development Fund (UIDF) through use of priority sector lending shortfall. Commenting on the Budget, economist Shamika Ravi tweeted: “Some opposition leaders are decrying #Budget2023 saying that increase in [government] capex will ‘crowd out’ private investments. State capex is not expected to reach Rs 1 trillion because some portions of the state capital investment scheme have reform conditions. “Taking into account the oil security concerns of India, strategic crude oil storages in underground rock caverns of 5.33 million metric tonnes (MMT) at Visakhapatnam, Mangaluru and Padur have been set up by ISPRL. The other big item is the petroleum capex for retro-fitting of refineries to meet emission standards and partly for augmenting our strategic reserves,” he added. This is not a rule in economics. “One is Railways, which has enough projects to absorb the additional capex. Some states have not been able to meet some of the conditions. The Budget also continued the 50-year interest free loans to states, which was launched last year to spur investment in infrastructure and incentivise them to take complementary policy actions. While the Rs 10-trillion After the subdued period of the pandemic, private investments are growing again.
Budget 2023-24 Latest News in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का वार्षिक बजट बेश कर रही हैं.
6 से 9 लाख की कमाई पर देना होगा 10 फीसदी टैक्स. - टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया. 9 से 12 लाख पर दोना होगा 15 फीसदी टैक्स. 7 लाख की कमाई पर नहीं देना होगा कोई टैक्स. नई टैक्स व्यवस्था का एलान- 3 से 6 लाख की कमाई पर 5 फीसदी टैक्स. ऐसे में उम्मीदें हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सभी का ध्यान रखेंगी और खासतौर पर नौकरीपेशा लोगों को टैक्स के बोझ से राहत देने के साथ ही गृहणियों के घर का बजट सुधारने की तरफ भी कदम रखेंगी.
Budget 2023 new announcement केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बुधवार को अमृत काल ...
बजट में ऊर्जा बदलाव यानी स्वच्छ ऊर्जा की ओर तेजी से कदम बढ़ाने और शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन के लिये 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली को बढ़ावा देने का भी प्रस्ताव किया गया है। इसके तहत 4,000 मेगावॉट घंटा (MWH) क्षमता की बैटरी भंडारण प्रणाली को व्यावहारिक बनाने के लिये वित्त उपलब्ध कराया जाएगा। सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक नरमी के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर है। बजट में कुल व्यय 7.4 प्रतिशत बढ़कर 45 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान रखा गया है। राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.9 प्रतिशत रहने का अनुमान रखा है। यह चालू वित्त वर्ष के 6.4 प्रतिशत के अनुमान से कम है। इसका मतलब है कि सरकार को कुल 15.43 लाख करोड़ रुपये कर्ज लेना पड़ेगा। बजट में पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन पर जोर के साथ कृषि कर्ज का लक्ष्य बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया गया है। मझोले और छोटे उद्यमों के लिये कर्ज गारंटी को लेकर 9,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों को भी राहत दी। इसके तहत वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत जमा सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गयी है। वहीं मासिक आय योजना के तहत जमा सीमा बढ़ाकर नौ लाख रुपये की गयी है। बजट में वित्त वर्ष 2023-24 के लिये पूंजीगत व्यय लगातार तीसरी बार उल्लेखनीय रूप से बढ़ाया गया है। इसे 33 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया गया है जो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.3 प्रतिशत बैठता है। यह वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले तीन गुना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के बाद से सड़कों और ऊर्जा सहित पूंजीगत व्यय में लगातार वृद्धि की है। नई दिल्ली, पीटीआई। Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट के माध्यम से सरकार ने सभी तबकों को साधने की कोशिश की। इस दौरान सरकार ने मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को आयकर मोर्चे पर राहत तो लघु बचत योजनाओं के तहत निवेश सीमा बढ़ाकर बुजुर्गों और नई बचत योजना के जरिये महिलाओं को सौगात दी।
Uttar Pradesh has received around 18% of the shares of Union Taxes and duties which is the highest among all states and amounts to ₹1,83237.59 crores.