Valentine Day: संतोष और असंती की प्रेम कहानी नक्सल प्रभावित बस्तर में काफी चर्चित है.
यही वजह है कि पूरे जिले में संतोष और असंती की प्रेम कहानी के लोग मिसाल देते हैं. उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के वजह से इससे पहले कई बार ऐसे हालात पैदा हुए, जब संतोष दृष्टि बाधित होने और काम नहीं मिलने की वजह से असंती को किसी और से शादी करने को कहा, लेकिन असंती ने एक नहीं मानी और हर मुसीबत में उनका साथ दिया. दरअसल नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा जिले के कटुलनार गांव निवासी संतोष पैगढ़ और उनकी पत्नी असंती की प्रेम कहानी पूरे गांव में फेमस है. इस प्यार को देख परिवार और गांव ने भी हम दोनों का साथ दिया. अपने आप को असहाय महसूस करने वाले संतोष के जीवन में असंती ने नई रोशनी ला दी. यह शायरी संतोष (Santosh) ने अपने जीवनसाथी असंती (Asanti) के लिए लिखी है.