Manish Kashyap FIR: तमिलनाडु की पुलिस भी शनिवार को बिहार पहुंची है. मनीष कश्यप से पूछताछ कर ...
सूत्रों की मानें तो मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में भी एक मामला दर्ज हुआ है. वहीं दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो तमिलनाडु की पुलिस मनीष कश्यप को ले जा सकती है. सीनियर एडवोकेट ने जमानत को लेकर बताया कि मनीष कश्यप को कम से कम एक महीने के आसपास जेल में रहना पड़ सकता है क्योंकि जो धाराएं लगी हैं उसमें डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से जमानत मिलने की उम्मीद बहुत कम है. कानून के जानकार और पटना उच्च न्यायालय के सीनियर एडवोकेट आलोक कुमार ने बताया कि मनीष कश्यप पर जितनी भी धाराएं लगी हैं उसमें एक दो धारा को छोड़कर सभी नॉन बेलेबल है. चार लोगों का नाम है उसमें मनीष कश्यप का भी है. पटना: तमिलनाडु में बिहारियों के पीटे जाने का वीडियो वायरल होने और भ्रामक खबर चलाने के मामले में बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) समेत चार लोगों पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने केस दर्ज किया है.
यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया गया. मनीष कश्यप पूर्व में ...
इससे पहले मनीष कश्यप को 2019 में पटना पुलिस ने यहां ल्हासा मार्केट में कश्मीरी कारोबारियों के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया था. बिहार पुलिस ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि मनीष कश्यप पर जगह-जगह पर अपनी ब्रांडिंग के लिए अवैध तरीके से होर्डिंग भी लगवाए गए. मनीष कश्यप पर बेतिया पुलिस जिले में सात मामले दर्ज हैं. मनीष 2020 में चनपटिया से निर्दलीय विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है. मनीष कश्यप के घर पर शनिवार को कुर्की जब्ती की जा रही थी. ईओयू की टीम पटना में मनीष कश्यप से पूछताछ कर रही है.
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने ताया कि मनीष कश्यप आदतन अपराधी है। उसके विरुद्ध बेतिया में ...
बीते 31 जनवरी 2019 को अधीक्षक डॉ. तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के कथित उत्पीड़न व हिंसा की भड़काने वाली सूचना, वीडियो व तस्वीरें षडयंत्र पूर्वक सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोपी मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी ने जगदीशपुर थाने में शनिवार को सरेंडर कर दिया। सरेंडर की पुष्टि एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने की। उन्होंने बताया कि मनीष कश्यप आदतन अपराधी है। उसके विरुद्ध बेतिया में सात समेत राज्य में 14 से ज्यादा गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। सिर्फ तमिलनाडु में ही उसपर 13 मामले दर्ज हैं। [हिंदी न्यूज़](/) [बिहार](/bihar/)अपराधी है मनीष कश्यप, बिहार में 14 तो तमिलनाडु में 13 मामले हैं दर्ज: SP
तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले की फर्जी वीडियो फैलाने के मामले में गिरफ्तार मनीष ...
तमिलनाडु पुलिस की 4 सदस्य टीम बिहार की राजधानी पटना पहुंच गई. बताया जा रहा है कि ...
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार करने के बाद मनीष कश्यप को शनिवार या रविवार तक ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले जाया जाएगा. जिसके बाद अब तमिलनाडु राज्य की पुलिस भी मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने के लिए पटना पहुंच गई है. विवादास्पद यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
अपने अर्श से फर्श तक की कहावत आपने कभी न कभी जरूर सुनी होगी. ताजा मामले में यह कहावत ...
आर्थिक अपराध इकाई की टीम शनिवार को फेक वीडियो मामले में फरार चल रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप के बेतिया स्थित घर पहुंची थी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही थी. टी-शर्ट और जींस पहने थाने में पहुंचे मनीष कश्यप की यह तस्वीर उसके सरेंडर के बाद की है, जिसके शनिवार को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया. तस्वीर में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है, अधिकारियों की पूछताछ से मनीष परेशान है.