ईशान किशन (Ishan Kishan) ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय टीम में डेब्यू ...
... बांग्लादेश में वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक ठोकने वाले ईशान के लिए टी20 में आगे की राहें इतनी आसान नजर नहीं आती हैं. अगर किशन ने आईपीएल के अगले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो वो रोहित की टीम से भी बाहर हो सकते हैं. ईशान किशन टीम इंडिया में भी टी20 फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. एक भी मैच में किशन के बल्ले से रन नहीं आए. इससे पहले पिछले सीजन के दौरान भी किशन का बल्ला शांत ही रहा था. ईशान किशन मुंबई इंडियंस के पहले मैच के दौरान 13 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन ही बना पाए. यही वजह है कि आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने किशन पर 15.25 करोड़ रुपये खर्च कर डाले. बैटिंग के दौरान तिलक वर्मा ने टीम की इज्जत बचा ली. मुंबई इंडियंस पर इशान की फॉर्म से चिंतित है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान मुंबई इंडियन की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की ही पोल खुल गई. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय टीम में डेब्यू किया था.